

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से बकाया वसूलने और बिजली चोरी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाया। 85 कनेक्शनों का काट कर विभाग ने कई घरों में अंधेरा फैला दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई
Auraiya News: औरैया जिले में रविवार को बिजली विभाग ने राजस्व वसूली अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में विभागीय टीम ने शहर के दो प्रमुख मोहल्लों, वनारसीदास और गोविंदनगर में छापेमारी की। विभाग ने 85 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, जिन पर विभाग का लगभग 51 लाख रुपये का बकाया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह अभियान खासतौर पर बिजली चोरी और बकायेदारों के खिलाफ था। जिससे बिजली विभाग की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
एसडीओ का बयान
एसडीओ अजय कुमार यादव ने बताया कि शहर में कई उपभोक्ता वर्षों से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे थे। इसके अलावा, कुछ लोग एक या दो किलोवाट के कनेक्शन पर निर्धारित सीमा से अधिक बिजली का उपयोग कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ उपभोक्ता कनेक्शन कटने के बाद भी कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। जो पूरी तरह से गैरकानूनी था।
प्रमुख मामलों का खुलासा
रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस अभियान के दौरान बिजली चोरी के 4 बड़े मामले पकड़े गए। विभाग ने इन मामलों में तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इन मामलों में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए विभाग द्वारा तत्परता से काम किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जिन बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। उनमें से कई ने वर्षों से बिलों का भुगतान नहीं किया था, जिससे विभाग पर राजस्व का बड़ा दबाव था।
पिछले सप्ताह की थी छापेमारी
बिजली विभाग द्वारा की गई यह छापेमारी कोई पहली कार्रवाई नहीं थी। पिछले सप्ताह भी विजिलेंस और विभागीय टीम ने बहनटोला मोहल्ले में छापेमारी की थी। इस छापेमारी में 8 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए थे। इस तरह की लगातार कार्रवाई से विभाग की कोशिशें साफ हैं कि वह बिजली चोरी पर कड़ी नकेल कसने और बकायेदारों से राजस्व की वसूली करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बकायेदारों और बिजली चोरों में हड़कंप
बिजली विभाग की इस कड़ी कार्रवाई के बाद अब बकायेदारों और बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है। विभाग की टीम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा। इसके साथ ही, विभाग ने यह भी कहा है कि आगे की छापेमारी और कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे, ताकि बकाया वसूली का लक्ष्य पूरा किया जा सके।