

महिला अपने पति के साथ सब्जी और फल लेकर वापस घर की तरफ वापस लौट रही थी। रास्ते में सांड आ गया और उससे बचने के लिए स्कूटी घुमा दी, लेकिन वह स्कूटी साइड में चल रहे डंपर की चपेट में गई। जिसमें डंपर का पिछला टायर महिला के ऊपर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क पर पड़ी महिला की लाश
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक स्कूटी सवार दंपति को डंपर ने टक्कर मार दी। यह हादसा महागुन सोसायटी के सामने हुआ, जिसमें पत्नी की डंपर के पहिए के नीचे कुचलकर मौत हो गई। वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, महिला अपने पति के साथ सब्जी और फल लेकर वापस घर की तरफ वापस लौट रही थी। रास्ते में सांड आ गया और उससे बचने के लिए स्कूटी घुमा दी, लेकिन वह स्कूटी साइड में चल रहे डंपर की चपेट में गई। जिसमें डंपर का पिछला टायर महिला के ऊपर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा
यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब दंपति अपने बच्चे के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। अचानक एक तेज गति से आ रहे डंपर ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मारी। जिसके कारण महिला डंपर के पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पति और बच्चा घायल हो गए। घायल अवस्था में पति और बच्चे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा जानवरों की वजह से गईं काफी जान
लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में अवैध मार्केट और आवारा जानवरों के कारण हादसे काफी ज्यादा बढ़ गए है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि महागुन सोसायटी के पास अवैध बाजार ने सड़क पर अव्यवस्था पैदा कर दी है, जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
सरिता के परिवार में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारी गई महिला की पहचान 55 वर्षीय सरिता के रूप में हुई है। वह अपने पति राजनारायण के साथ रहती थी। वह अपने पति और बच्चे के साथ बिसरख क्षेत्र में रहती थी। हादसे के बाद मृतक महिला के परिवार में कोहराम मच गया है। पति और बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण परिवार का पूरा ध्यान अस्पताल में है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है और डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।