

बाराबंकी जनपद से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह है कि नहर विभाग की लापरवाही ने किसानों की कई फसलें बर्बाद कर दी, जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान हुई। पढ़िए पूरी खबर
नहर कटान
Barabanki: उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में इस समय नहर विभाग की लापरवाही का किसान खामियाजा भुगत रहे है। बता दें कि नहर में कटान होने से किसानों की फसले जलमग्न हो गई है। किसानों का कहना है कि विभाग को पहले सूचित किया गया था। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक मसौली क्षेत्र के किसान नहर विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं। मसौली रजबहा नहर में आई कटान के चलते आसपास के खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व नहरों में पानी छोड़ा गया था।
कई किसानों की फसलें डूबी
शनिवार को मसौली रजबहा नहर बांसा-धरौली मार्ग के पास कटाई की गई, जिसकी सूचना तत्काल किसानों द्वारा नहर विभाग को दे दी गई थी। लेकिन विभाग की ओर से समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे नहर का पानी बहकर खेतों में भर गया। इससे क्षेत्र के कई किसानों की फसलें डूब गईं।
फसल बर्बाद पर किसानों का बयान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राम नवल वर्मा की तीन बीघा मिर्च की फसल, बिरजू वर्मा की दो बीघा तथा रामराज की एक बीघा मिर्च की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई। वहीं, पिपरमेंट की भी भारी मात्रा में फसल पानी में बर्बाद हो गई। किसानों का कहना है कि समय पर नहर को बांध दिया गया होता तो इस नुकसान से बचा जा सकता था। लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते उनकी महीनों की मेहनत और लागत व्यर्थ हो गई।
यूपी में नहर कटान की घटनाएं
उत्तर प्रदेश में नहर कटान की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे किसानों की फसलें जलमग्न हो रही हैं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाल ही में, लखीमपुर खीरी में महेशपुर नहर के कटान से कठिना नदी में पानी जा रहा है, जिससे किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। नहर कई वर्षों से कटी हुई है और इसकी सफाई भी नहीं हुई है।
सुल्तानपुर: कूरेभार रजबहा कौड़ियावा में कटान से 20 बीघा फसल जलमग्न हो गई। ग्रामीणों की मदद से विभाग ने बहाव बंद कराया, लेकिन खेतों में सिल्ट जमा हो गई।
लखीमपुर खीरी: महेशपुर नहर के कटान से कठिना नदी में पानी जा रहा है, जिससे किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं।
सीतापुर: शारदा नहर में 50 मीटर का कटान होने से दर्जन भर से ज्यादा गांव पानी में डूब गए।