Amethi News: महिला किसान के खेत में रहस्यमय गड्ढा, ग्रामीणों में डर और रहस्य का माहौल

अमेठी के गोपालपुर गांव में महिला किसान के खेत में अचानक गहरा गड्ढा बन जाने से सनसनी मच गई। गड्ढे के कारण खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो गई, और ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और विशेषज्ञ टीम बुलाने का भी संकेत दिया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 January 2026, 7:49 PM IST
google-preferred

Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर मजरे महमूदपुर गांव में शनिवार की सुबह एक अनहोनी घटना घटित हुई। जब एक महिला किसान के खेत में अचानक गहरे और गोलाकार गड्ढे का पता चला, तो इलाके में सनसनी फैल गई। यह गड्ढा न केवल ग्रामीणों के लिए एक रहस्य बन गया, बल्कि इसके आसपास के क्षेत्रों में डर का माहौल भी उत्पन्न हो गया। खेत में बने इस गड्ढे को देखकर लोग कई तरह के अनुमान लगा रहे थे।

गड्ढे के आसपास की खड़ी फसल खराब

ग्रामीणों के अनुसार, गड्ढा पहले तो किसी ने नहीं देखा था, लेकिन जब कुछ लोग सुबह खेत में गए, तो उन्होंने सबसे पहले इस गहरे गड्ढे को देखा। इसके बाद महिला किसान बिट्टन देवी को सूचना दी गई। जब बिट्टन देवी मौके पर पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि जहां गड्ढा बना था, वहां की खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थी। इस गड्ढे में पानी भी भरा हुआ था, जो इसे और भी रहस्यमय बना रहा था। बिट्टन देवी बेहद परेशान हो गईं, और यह खबर जल्द ही पूरे गांव में फैल गई, साथ ही आसपास के गांवों से भी लोग मौके पर पहुंचने लगे।

गड्ढे की गहराई और गोलाई

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस गड्ढे की गहराई 10 फीट से भी अधिक बताई जा रही है, जबकि इसका व्यास लगभग 8 फीट के आसपास है। गड्ढे में पानी भरने से लोगों की चिंता और भी बढ़ गई है, क्योंकि यह घटनास्थल एक सूखा खेत था, और अचानक यहां पानी भरने की वजह समझ से बाहर थी। गांव के लोग इस गड्ढे को देखकर असमंजस में हैं और किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका जता रहे हैं।

Crime in UP: अमेठी में मां ने बेटी संग पति को उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी

ग्रामीणों का डर और चिंता

65 वर्षीय अशोक कुमार पांडेय, जो इस घटना के पास ही रहते हैं, ने कहा कि इस जगह पर पहले कभी कोई गड्ढा या कुआं नहीं था। उनका कहना था कि यहां ट्रैक्टर चलता था, फसल बोई जाती थी, लेकिन अचानक ऐसा हादसा हुआ है, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। उनका मानना था कि अगर इस तरह की घटना फिर से हुई, तो आसपास के मकानों को भी नुकसान हो सकता है। इस गड्ढे से पैदा हुए खतरों के बारे में सभी ग्रामीण चिंतित हैं और उनका डर बढ़ रहा है।

महिला किसान का प्रशासन से मुआवजे की मांग

इस मामले पर महिला किसान बिट्टन देवी ने प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की। बिट्टन देवी ने बताया कि खेत में सरसों और मटर की फसल बोई हुई थी, लेकिन इस घटना से उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई है। वह प्रशासन से चाहती हैं कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और उनकी नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही, वह प्रशासन से यह भी चाहती हैं कि गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग कराई जाए, ताकि कोई बच्चा या मवेशी इसमें गिर न जाए।

देवरिया, कन्नौज, बरेली, अमेठी, हरदोई, बुलन्दशहर समेत यूपी में कई जिला जजों के तबादले

ग्रामीणों में भय

ग्रामीणों का डर अब इस बात से बढ़ गया है कि कहीं आसपास की जमीन भी कमजोर न हो गई हो। उनका कहना है कि अगर समय रहते इस घटना की जांच नहीं कराई गई, तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। फिलहाल, गांव में इस घटना को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं और हर कोई इसके कारण को जानने के लिए उत्सुक है।

प्रशासन का कदम और जांच

इस घटना की सूचना मिलने के बाद अमेठी तहसील के उप जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने जांच के लिए टीम भेजने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस गड्ढे की स्थिति का आकलन किया जाएगा और उसके बाद सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग जैसे कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही, यदि जरूरत पड़ी तो बाहर से विशेषज्ञ टीम को बुलाकर इस मामले की और भी गहराई से जांच कराई जाएगी।

Location : 
  • Amethi

Published : 
  • 3 January 2026, 7:49 PM IST

Advertisement
Advertisement