DM Auraiya ने औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, किसानों को कराया खाद का वितरण

औरैया जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बहु-उददेशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि0 तिवरलालपुर में पहुंचकर औचक निरीक्षण करते हुए उपलब्ध यूरिया के स्टाक की जानकारी प्राप्त की और स्टाक रजिस्टर देखा। उन्होंने समिति पर कृषकों की एकत्रित भीड़ से सचिव के व्यवहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

Auraiya: औरैया जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बहु-उददेशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि0 तिवरलालपुर में पहुंचकर औचक निरीक्षण करते हुए उपलब्ध यूरिया के स्टाक की जानकारी प्राप्त की और स्टाक रजिस्टर देखा। उन्होंने समिति पर कृषकों की एकत्रित भीड़ से सचिव के व्यवहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की और पूछा कि समिति पर कोई कालाबाजारी आदि तो नहीं की जा रही है जिस पर कृषकों द्वारा अवगत कराया गया कि सचिव का व्यवहार अच्छा है और यूरिया खाद निर्धारित दर पर उपलब्ध कराई जा रही है।

जिलाधिकारी ने अपने सामने ही कृषकों को खाद वितरित कराई और निर्देश दिए कि खाद का वितरण पात्र कृषकों को नियमानुसार किया जाये यदि खाद वितरण में किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होगी तो कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कृषक बंधुओं ने लाही की बुबाई हेतु डीएपी खाद की जरूरत बताई जिस पर जिलाधिकारी ने एआर को-ऑपरेटिव को निर्देशित किया कि गोदाम पर उपलब्ध डीएपी सहकारी समितियों में पहुचवाये और 01 सितंबर 2025 से डीएपी का नियमानुसार वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में उर्वरक/खाद की कोई कमी नहीं है कृषक बंधु आवश्यकतानुसार समय-समय पर प्राप्त करें एवं एक साथ लेकर एकत्रित न करें।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत सहित संबंधित अधिकारी ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 23 August 2025, 4:18 PM IST