

महराजगंज जनपद में खाद वितरण को लेकर कमिश्नर और जिलाधिकारी ने नौतनवा क्षेत्र का निरीक्षण किया है l निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद वितरण में पारदर्शिता और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए कई अहम निर्देश जारी किए।
खाद वितरण का औचक निरिक्षण करते कमिश्नर और जिलाधिकारी
Maharajganj: गोरखपुर मंडल के मंडलायुक्त अनिल ढींगरा और जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को नौतनवा तहसील क्षेत्र स्थित सिरसिया सहकारी समिति का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद वितरण में पारदर्शिता और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए कई अहम निर्देश जारी किए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मंडलायुक्त ने समिति में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और किसानों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। किसानों ने शिकायत की कि कई समितियों पर समय से दरवाजे नहीं खुलते, जिससे उन्हें खाद के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है। इस पर मंडलायुक्त ने सख्त लहजे में निर्देश दिया कि समय से सभी सहकारी समितियों को खोला जाए, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए खाद का आवंटन बढ़ाया जाए, ताकि बुवाई के इस महत्वपूर्ण समय में कोई किसान खाली हाथ न लौटे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंडलायुक्त ने निजी विक्रय केंद्रों पर भी खाद वितरण की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी कालाबाज़ारी या भंडारण की शिकायत मिली तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खाद वितरण की व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी और किसान हितैषी बनाया जाए।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर जमीनी हकीकत को समझा। उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि हर समिति पर शिकायत पेटिका लगाई जाए और हर सप्ताह उसकी समीक्षा हो। साथ ही, खाद की पर्याप्त आपूर्ति और रसीद के साथ वितरण सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान एआर क्वॉपरेटिव सुनील गुप्ता समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।