

मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने लगातार तीसरे दिन मैनपुरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सपा के पूर्व विधायक राजकुमार यादव के घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना, जो हाल ही में पैर के ऑपरेशन से गुजर चुके थे।
समाजवादी पार्टी (सपा) की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने लगातार तीसरे दिन मैनपुरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सपा के पूर्व विधायक राजकुमार यादव के घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना, जो हाल ही में पैर के ऑपरेशन से गुजर चुके थे। इस मौके पर डिंपल यादव ने कई बड़े राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखे। डिंपल यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा के गैंगरेप के मामले पर दुख जताया था और कहा था कि छात्राओं को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए। इस पर डिंपल यादव ने कहा, "महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में एक सशक्त सिस्टम का निर्माण होना चाहिए, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो और उन पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।"