

गोरखपुर के गोला क्षेत्र की प्रतिभाशाली बेटी वैष्णवी सिंह एक बार फिर क्षेत्र का मान बढ़ाने जा रही हैं। जनता इंटर कॉलेज दुबौली की छात्रा और उत्तर प्रदेश की उभरती हुई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वैष्णवी सिंह को डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल अवार्ड
गोरखपुर: ग़ोला बाजार) जनपद गोरखपुर के गोला क्षेत्र की प्रतिभाशाली बेटी वैष्णवी सिंह एक बार फिर क्षेत्र का मान बढ़ाने जा रही हैं। जनता इंटर कॉलेज दुबौली की छात्रा और उत्तर प्रदेश की उभरती हुई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वैष्णवी सिंह को डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें देश-विदेश में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन और नारी सशक्तिकरण की मिसाल बनने के लिए दिया जा रहा है।
देशभर के नामचीन खेल
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अब तक देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों को मिल चुका है, और अब वैष्णवी सिंह इस गौरव को पाने वाली उत्तर प्रदेश की नई पहचान बनने जा रही हैं। यह सम्मान समारोह 14 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें देशभर के नामचीन खेल और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता
वैष्णवी सिंह ने अल्पायु में ही खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में न सिर्फ उत्तर प्रदेश का बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है। उनकी लगन, अनुशासन और कठिन परिश्रम ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
गोरखपुर: दादी के तानों से तंग नातिन ने उठाया खौफनाक कदम, मां-बेटी गिरफ्तार
बेटियां किसी से कम नहीं...
गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने वैष्णवी को बधाई देते हुए कहा कि “वैष्णवी सिंह जैसी प्रतिभाएं उत्तर प्रदेश की गौरवगाथा हैं। उन्होंने अपने दम पर साबित किया है कि बेटियां किसी से कम नहीं। देश के सर्वोच्च मंचों पर उनका सम्मान होना पूरे पूर्वांचल के लिए गर्व की बात है।”
UP News: गोरखपुर नगर निगम की 15वीं बैठक में हंगामा, भतीजे पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग पर बवाल
उज्ज्वल भविष्य की कामना
वैष्णवी की इस उपलब्धि पर पूरे गोला क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर हेमचंद भट्ट, नागेंद्र प्रसाद, बिंदु दारा सिंह, गौरव सिंह, सुभाष चंद्र प्रसाद, सुरेश सिंह, घनश्याम पहलवान, गिरधारी पहलवान, अर्चना देवी, रमाकांत, रमाशंकर पहलवान, रामधारी प्रसाद, इंद्रजीत यादव, कैलाश यादव, रामाशीष, के.के. यादव, चंद्र विजय सिंह, सुबाष राय, जनार्दन पहलवान, संजय अखिलेश मुनि यादव आदि ने वैष्णवी सिंह को बधाई दी और कहा कि यह सम्मान न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे जनपद के लिए गौरव का क्षण है। वैष्णवी सिंह ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और वह आगे भी देश का नाम ऊँचा करने के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से काम करती रहेंगी।