गोरखपुर में शिक्षा व्यवस्था के नाम पर बड़ी लापरवाही, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

गोरखपुर के उरुवा क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बिना मान्यता के संचालित श्रीमती शोभा देवी पब्लिक स्कूल पर कार्रवाई करते हुए उसे बंद करा दिया। यह कदम शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और फर्जी स्कूलों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उठाया गया।

Gorakhpur: शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और फर्जी स्कूलों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत खंड शिक्षा अधिकारी (उरुवा) मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। उरुवा क्षेत्र के धुरियापार स्थित श्रीमती शोभा देवी पब्लिक स्कूल को बिना मान्यता के संचालन करते पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया।

यह है पूरा मामला

सूत्रों के मुताबिक, यह विद्यालय कक्षा 1 से लेकर 12 तक का संचालन कर रहा था, जबकि विभाग से किसी भी स्तर पर इसे मान्यता प्राप्त नहीं थी। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने जब विद्यालय प्रबंधन से मान्यता पत्र, पंजीकरण प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज मांगे, तो स्कूल संचालक कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल विद्यालय को बंद करने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि जब तक मान्यता से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाते, तब तक विद्यालय किसी भी सूरत में नहीं खोला जाएगा।

देवरिया पानी की टंकी केस: अस्पताल में तैयार हुई थी मर्डर की कहानी, महाराष्ट्र के मृतक का गोरखपुर की बीवी से लिंक

बीईओ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जिले में कई ऐसे विद्यालय संचालित हो रहे हैं जो बिना मान्यता और शैक्षिक मानकों का पालन किए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विभाग ऐसे सभी स्कूलों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ विद्यालय बंद कराए जाने के बाद दो-तीन दिन में पुनः चालू हो जाते हैं, ऐसे में इस बार यदि दोबारा संचालन पाया गया तो प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि उरुवा क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों की संख्या काफी अधिक है। शिक्षा विभाग लगातार अभियान चलाकर इन पर शिकंजा कस रहा है, लेकिन स्कूल संचालक नियमों की अनदेखी करते हुए बार-बार ऐसे संस्थान खोल देते हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में अन्य संदिग्ध विद्यालयों की भी जांच की जाएगी।

खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों का प्रवेश कराने से पहले विद्यालय की मान्यता और पंजीकरण की जानकारी अवश्य लें। उन्होंने कहा कि शिक्षा बच्चों का अधिकार है, लेकिन फर्जी स्कूलों में पढ़ाई कराना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ के समान है।

Gorakhpur News: गोरखपुर में युवाओं को किया गया जागरूक, दिया गया ये खास संदेश

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि अन्य बिना मान्यता वाले स्कूल संचालकों में भी अफरातफरी का माहौल है। शिक्षा विभाग की यह मुहिम अब व्यापक स्तर पर और तेज की जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 13 October 2025, 9:21 PM IST