Muzaffarnagar News: दिवाली से पहले अवैध पटाखों का भंड़ाफोड, एक व्यक्तिर गिरफ्तार

दिवाली से पहले प्रदेश में अवैध पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई जा रही है। जागरूकता अभियान के साथ थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध पटाखों के उत्पादन और बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है, ताकि सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 October 2025, 8:38 PM IST
google-preferred

Kotwali Nagar, District Muzaffarnagar: थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध पटाखों के उत्पादन एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में 13 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने हुनमान चौक के पास एक मकान से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम निहालचन्द पुत्र गोकुल चन्द है, जो मकान नंबर 117, हनुमान चौक, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर का निवासी है। उसकी उम्र लगभग 58 वर्ष बताई जा रही है।

Muzaffarnagar Encounter: मुजफ्फरनगर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, कई गिरफ्तार

पंजीकृत अभियोग

अभियुक्त के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी(1)ए के तहत मु0अ0स0 362/25 थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामद पटाखों का विवरण

पुलिस टीम ने गिरफ्तार मकान से विभिन्न प्रकार के कुल 130 से अधिक डिब्बे पटाखे बरामद किए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित शामिल हैं:

  • 76 डिब्बे मिनी बुलेट सुंदर फायर
  • 4 डिब्बे 555 टाइम बॉम
  • 5 डिब्बे क्लासिक धमाका
  • 3 डिब्बे एंकर लंबा
  • 4 पैकेट राजन बिजली बम
  • 11 डिब्बे राजन 2 राउंड रॉकेट बड़े
  • 4 डिब्बे राजन मिनी लूइनक रॉकेट
  • 10 डिब्बे राजन रॉकेट फ्लैश
  • 7 डिब्बे सारावनल बम्स
  • 4 डिब्बे क्वीन रॉकेट बॉम
  • 4 डिब्बे मार्शल कुंगफू
  • 4 डिब्बे रामिय ड्रोन
  • 5 डिब्बे रोनक फुलझड़ी
  • 4 डिब्बे श्री कृष्णा फुलझड़ी
  • 3 डिब्बे सुप्रीम डीलक्स फिरकी
  • 3 डिब्बे राजन ग्राउंड चकरी
  • 25 डिब्बे ग्राउंड चक्कर अशोक
  • 4 डिब्बे राजन ग्राउंड चक्करी
  • 15 डिब्बे राजन फ्लावर पोटस
  • 12 डिब्बे राजन फ्लावर पोटस
  • 15 डिब्बे डीलक्स फ्लावर पोटस

गिरफ्तारी करने वाली टीम

इस कार्रवाई में थाना कोतवाली नगर की निम्नलिखित पुलिस टीम सक्रिय रही:

  1. प्र0नि0 उमेश रोरिया
  2. उ0नि0 मोहित कुमार
  3. का0 869 नवीन सैनी
  4. का0 2351 सुल्तान सिंह

अभियान की महत्ता

यह कार्रवाई जनपद में अवैध पटाखों के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है। इस प्रकार के अवैध व्यापार से न केवल कानून का उल्लंघन होता है, बल्कि जन सुरक्षा को भी खतरा होता है। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने इस मामले में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अवैध पटाखों का भंडाफोड़ किया है, जिससे क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली है।

अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ ही अन्य संभावित साजिशकर्ताओं की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच जारी है। जनपद प्रशासन इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु सतर्कता बनाए हुए है और जनता से भी सहयोग की अपील की जाती है।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 13 October 2025, 8:38 PM IST