बागपत मस्जिद ट्रिपल हत्याकांड: मौलाना का बागपत में खत्म हुआ परिवार, कहा- अब मेरा दिल नहीं लगता, जा रहा हूं मैं भी

बागपत के दोघट थाना क्षेत्र की मस्जिद में हुई तिहरे हत्याकांड की पुलिस ने जांच के बाद दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित मौलाना इब्राहिम ने मस्जिद छोड़कर अपने गांव लौटने का फैसला किया है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 13 October 2025, 8:32 PM IST
google-preferred

Baghpat: बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के गांगनोली गांव की मस्जिद में हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस दर्दनाक वारदात में मौलाना इब्राहिम की पत्नी इसराना और उनकी दो बेटियों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिनका संबंध उस मदरसे से बताया जा रहा है जहां दोनों आरोपी छात्र थे।

मौलाना इब्राहिम के क्या थे अंतिम शब्द?

घटना के बाद मौलाना इब्राहिम ने न केवल अपने परिवार को गंवा दिया बल्कि मानसिक आघात के कारण मस्जिद छोड़कर शामली जनपद स्थित अपने पैतृक गांव वापस चले गए हैं। मौलाना ने बताया, "मेरा पूरा परिवार इस कांड में खत्म हो गया है। अब मैं यहां रहकर क्या करूं? मेरा दिल यहां नहीं लगता।"

फतेहपुर में नियमों की धज्जियां: रात में पीनी है दारू तो पहुंचे यहां पर, जहां आधी रात में खुलेआम बिकती है शराब

आरोपियों से पूछताछ जारी

इस वारदात ने स्थानीय समुदाय में सनसनी मचा दी है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि दो नाबालिग आरोपी मदरसे के छात्र थे, जिन्होंने किसी विवाद या निजी द्वेष के कारण यह क्रूर कृत्य अंजाम दिया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

नोएडा अंकित चौहान हत्याकांड में 10 साल बाद आई बड़ी खबर, जिसका था बेसब्री से इंतजार

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सवाल उठाए

इस घटना की जांच और पुलिस के खुलासे को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच पूरी तरह से पारदर्शी नहीं लग रही है और कुछ तथ्य छुपाए जा रहे हैं। ठाकुर ने घोषणा की है कि उनकी संस्था 'आजाद अधिकार सेना' का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले की स्वतंत्र जांच के लिए मौके पर जाएगा। उनका मानना है कि इस कांड की तह तक जाने के लिए बाहरी निगरानी आवश्यक है, जिससे न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग आरोपियों से जल्द ही और भी तथ्य सामने आएंगे और मामले की जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को कानून के कठोरतम दंड का सामना करना पड़ेगा।

Location : 
  • Baghpat

Published : 
  • 13 October 2025, 8:32 PM IST