

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रविवार रात को एक दुखद सड़क हादसे में पुलिसकर्मी अनुज कुमार की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसमें उनका एक पैर कट गया और दूसरा कुचल गया। घटना के तुरंत बाद अस्पताल पहुंचाने के बावजूद अधिक खून बहने के कारण उनका निधन हो गया। पढ़िए पूरी खबर।
कांस्टेबल अनुज कुमार की मौत
Ghaziabad News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रविवार रात को एक भीषण सड़क हादसे ने पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ा दी। घटना भोजपुर क्षेत्र के पास हुई, जब तेज रफ्तार ट्रक ने डायल 112 की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में डायल 112 के कांस्टेबल अनुज कुमार का एक पैर कट गया और दूसरा पैर बुरी तरह से कुचल गया। घटना के तुरंत बाद रात में सड़क पर खून से लथपथ पड़ा उनका पैर देखा गया, जो घटनास्थल पर ही गिर गया था।
कैसे हुआ हादसा
रात के समय दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गश्त कर रही थी डायल 112 की PRV 6644 नंबर वाली गाड़ी। इस गश्त के दौरान राजस्थान नंबर RJ11GB4537 वाला ट्रक बहुत तेज गति में आकर अचानक गाड़ी में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिसकर्मी अनुज कुमार का एक पैर पूरी तरह से कटकर सड़क पर गिर गया। दूसरा पैर गंभीर रूप से कुचल गया और खून बहने लगा।
ज्यादा खून बहने से अनुज कुमार का निधन
हादसे के तुरंत बाद भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के पुलिसकर्मियों ने घायल कांस्टेबल अनुज कुमार को तुरंत मेरठ के सुभारती अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान साथी पुलिसकर्मियों ने खून बहने को रोकने के लिए प्रयास किया। हालांकि, गंभीर खून बहने के कारण अनुज कुमार की जान बचाना संभव नहीं हो सका।
पुलिस महकमे में शोक की लहर
अस्पताल में उपचार के दौरान अधिक खून बहने के कारण कांस्टेबल अनुज कुमार की मौत हो गई। उनके निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना स्थल पर ही उनका कटे हुआ पैर पड़ा रहा। जिसे साथी पुलिसकर्मियों ने सावधानी से उठाकर एंबुलेंस में रखा और अस्पताल ले गए।