हिंदी
देवरिया में रुद्रपुर-बरहज मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शादी का निमंत्रण पत्र बांटने जा रहे युवक रवि प्रकाश गुप्ता और दूसरे बाइक सवार विजयेंद्र चौहान की मौत हो गई। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
देवरिया में भीषण सड़क हादसा (सोर्स- गूगल)
Deoria: यूपी के देवरिया जनपद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रुद्रपुर-बरहज मार्ग पर शनिवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवकों में एक अपने छोटे भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। जहां 22 नवंबर को घर में शहनाई बजनी थी, वहां अब मातम छा गया है।
जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के अमिला बाजार निवासी रवि प्रकाश गुप्ता (28 वर्ष) पुत्र रामप्रीत गुप्ता अपने छोटे भाई की शादी के कार्ड बांटने रुद्रपुर जा रहे थे। उनके साथ उनका दोस्त अस्मित उर्फ प्रेम सिंह (22 वर्ष) भी बाइक पर सवार था। रास्ते में जब वे देवरिया के ग्राम दीनापार के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को सड़क से हटाया और एम्बुलेंस की मदद से उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
देवरिया में तड़तड़ाई गोलियां! पुलिस मुठभेड़ में बिहार के गो-तस्कर को दबोचा, पैर में लगी गोली
हादसे में गंभीर रूप से घायल रवि प्रकाश गुप्ता और उनके साथ अस्मित के अलावा दूसरी बाइक पर सवार विजयीपुर (बिहार) निवासी विजयेंद्र चौहान को भी गंभीर चोटें आईं। तीनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि और विजयेंद्र को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
रुद्रपुर थाना देवरिया (सोर्स- गूगल)
अस्पताल में जैसे ही मौत की खबर पहुंची, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रवि के घर में भाई की शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी। परिजनों ने बताया कि शादी की तारीख 22 नवंबर 2025 तय थी और कार्ड वितरण का काम चल रहा था। अचानक आई इस दुर्घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया।
सूचना मिलने पर रुद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में यह दुर्घटना हुई है। प्रथम दृष्टया मामला तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग का लग रहा है।
देवरिया में पुलिस का बड़ा एक्शन: मुठभेड़ में गैंगस्टर गो तस्कर ढेर, पैर में लगी गोली
अमिला बाजार स्थित रवि गुप्ता के घर में शनिवार को शादी की तैयारियों का माहौल था। घर में रिश्तेदार जुटने शुरू हो गए थे, लेकिन हादसे की खबर मिलते ही सबकी आंखें नम हो गईं। पिता रामप्रीत गुप्ता और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों ने बताया कि रवि घर का बड़ा बेटा था और छोटे भाई की शादी को लेकर बहुत उत्साहित था। गांव में शोक का माहौल है, हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है।