हिंदी
देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा 10 की छात्रा ने अपने शिक्षक पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों का गंभीर आरोप लगाया है।
प्रतीकात्मक छवि
Deoria: देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा 10 की छात्रा ने अपने शिक्षक पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस पहुंचने से पहले ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया।
पीड़िता छात्रा ने बताया कि आरोपी शिक्षक लंबे समय से उस पर बुरी नजर रखता था। वह बार-बार गलत तरीके से शरीर पर बैड टच करने की अश्लील हरकतें करता था। इन घटनाओं से मानसिक रूप से परेशान छात्रा ने हिम्मत जुटाकर हेल्पलाइन पर मदद मांगी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, टीम शिक्षक वहां से भाग चुका था।
देवरिया के फायरिंग केस में बड़ा वार, गैंग लीडर आशीष पाण्डेय समेत सात पर गैंगस्टर
लोगों का कहना है कि छात्राओं को डरने के बजाय तुरंत शिकायत नंबर पर शिकायत करनी चाहिए, ताकि दोषियों को सजा मिल सके और अन्य लड़कियां सुरक्षित रहें।
Video: देवरिया में नगर पंचायत ठेकेदार की अवैध वसूली, ऑटो चालकों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया पूरा सच
प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना मिली है। अभी तक पीड़िता या उसके परिजनों से लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।