हिंदी
गोरखपुर के एम्स थाना फायरिंग केस में शामिल देवरिया के सात अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई। इस गिरोह का सरगना आशीष पाण्डेय देवरिया जनपद का रहने वाला है। जिसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
गोरखपुर पुलिस (Img: Google)
Gorakhpur: शहर में दहशत फैलाने वाले अपराधियों के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में फायरिंग कर हत्या के प्रयास जैसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले देवरिया जनपद के सात अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया गया है। लंबे समय से पुलिस की रडार पर चल रहे इन नामों पर कार्रवाई होते ही हड़कंप मच गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में एम्स थाने की पुलिस ने इस पूरे गिरोह को गैंगस्टर एक्ट के दायरे में लाया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह लंबे समय से हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार और धमकी जैसे गंभीर मामलों में लिप्त रहा है।
Video: देवरिया में नगर पंचायत ठेकेदार की अवैध वसूली, ऑटो चालकों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया पूरा सच
इस गिरोह का सरगना आशीष पाण्डेय देवरिया जनपद का रहने वाला है। जिसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आशीष पाण्डेय और उसके साथी मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम देते थे। इलाके में इनका इतना खौफ था कि लोग खुलकर इनके खिलाफ बोलने से भी डरते थे।
गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई फायरिंग और हत्या के प्रयास की घटना ने पुलिस को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। जांच में सामने आया कि इस वारदात के पीछे यही गिरोह सक्रिय था। इसके बाद जिला प्रशासन की मंजूरी से गैंग चार्ट तैयार कर सभी सात आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
देवरिया जेल में बिगड़ी पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर; पढ़ें पूरी खबर
पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट का मकसद ऐसे अपराधियों की खुलेआम घूमने की आज़ादी खत्म करना है। यह समाज में भय और आतंक का माहौल बनाते हैं। इस कार्रवाई के बाद अब गिरोह की संपत्ति और अवैध कमाई पर भी नजर रखी जाएगी। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे।