देवरिया जेल में बिगड़ी पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर; पढ़ें पूरी खबर

देवरिया जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज से बीआरडी गोरखपुर रेफर किया गया। वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इसी बीच उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 January 2026, 10:03 AM IST
google-preferred

Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया।

डॉक्टरों की निगरानी में इलाज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अमिताभ ठाकुर को फिलहाल डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यक जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अदालत में चल रही है सुनवाई

गौरतलब है कि मंगलवार को ही देवरिया की सीजेएम कोर्ट में अमिताभ ठाकुर की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। इसके साथ ही रिमांड से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई थी, जिस पर अंतिम फैसला 7 जनवरी को आने की संभावना है। अदालत की कार्यवाही के बाद देर रात उनकी तबीयत बिगड़ना कई सवाल खड़े कर रहा है।

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी पर जांच अधिकारी को फटकार, देवरिया कोर्ट ने कहा- अब हम करेंगे मॉनिटरिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

क्या है पूरा मामला?

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 1999 में देवरिया में तैनाती के दौरान अपने पद का दुरुपयोग किया। आरोपों के मुताबिक, उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया में अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के नाम पर भूमि आवंटन कराया। इस प्रक्रिया में कथित तौर पर कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर प्लॉट खरीदा गया।

समाजसेवी की शिकायत से खुला मामला

यह मामला कई वर्षों बाद एक समाजसेवी की तहरीर पर सामने आया, जिसके आधार पर देवरिया कोतवाली में केस दर्ज किया गया। जांच के बाद पुलिस ने 9-10 दिसंबर की रात शाहजहांपुर जिले से अमिताभ ठाकुर को ट्रेन से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें देवरिया कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

देवरिया में अमिताभ ठाकुर जेल से सीधे कोर्ट: हाई-वोल्टेज सुनवाई जारी, Video

पत्नी भी हैं आरोपी

इस मामले में अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर भी आरोपी हैं। दोनों के खिलाफ जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है। अदालत में अब अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी, जिस पर पूरे मामले की आगे की दिशा तय होगी।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 7 January 2026, 10:03 AM IST

Advertisement
Advertisement