देवरिया में अमिताभ ठाकुर जेल से सीधे कोर्ट: हाई-वोल्टेज सुनवाई जारी, Video

देवरिया में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई हो रही है।अमिताभ ठाकुर औद्योगिक प्लॉट धोखाधड़ी केस में जेल से सीधे सीजेएम कोर्ट पहुंचे। सुनवाई के दौरान सुरक्षा कड़ी और कोर्ट परिसर में हाई वोल्टेज माहौल देखा गया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 January 2026, 1:49 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया में एक बार फिर कानून और सत्ता के गलियारों से जुड़ा मामला सुर्खियों में है। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर, जो औद्योगिक प्लॉट आवंटन में धोखाधड़ी के आरोपों में जेल में बंद हैं। आज अपने भविष्य की अहम लड़ाई लड़ते नजर आए। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें जेल से सीधे कोर्ट लाया गया। जहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हुई।

सीजेएम कोर्ट में पेशी

पूरे मामले को लेकर जिला न्यायालय परिसर में हलचल और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद दिखाई दी। अमिताभ ठाकुर की जमानत याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यानी सीजेएम न्यायालय में सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान अमिताभ ठाकुर स्वयं कोर्ट में मौजूद हैं। कोर्ट में अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलें सुनी जा रही हैं। वहीं मामले पर फैसला आने का इंतजार किया जा रहा है।

क्या है मामला

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर आरोप है कि औद्योगिक प्लॉट के आवंटन में धोखाधड़ी की गई। इसी मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गिरफ्तारी के बाद से ही यह मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है और अब जमानत सुनवाई को लेकर भी राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में नजरें टिकी हैं।

नजरें कोर्ट के फैसले पर

फिलहाल कोर्ट की कार्यवाही जारी है और जमानत याचिका पर निर्णय आने के बाद ही आगे की स्थिति साफ हो पाएगी। पुलिस और प्रशासन की टीमें कोर्ट परिसर में पूरी तरह मुस्तैद हैं।

अपडेट के लिए बने रहिए।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 2 January 2026, 1:49 PM IST

Advertisement
Advertisement