Deoria News: तीज व्रत के दिन ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, बहु से हुआ था विवाद

देवरिया के भृगुसरी गांव में तीज व्रत के दिन एक दुखद घटना में चंद्रभान निषाद ने बहू से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार का कहना है कि नशे की लत ने स्थिति को और गंभीर किया। समाज में बढ़ती ऐसी घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 26 August 2025, 3:13 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भृगुसरी गांव में मंगलवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना ने पूरे समुदाय को स्तब्ध कर दिया। तीज व्रत के पावन दिन, 56 वर्षीय चंद्रभान निषाद ने अपनी पत्नी के सामने ही आत्महत्या कर ली। इस घटना ने न केवल उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे चंद्रभान निषाद का अपनी बहू लीलावती के साथ किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ। इस दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बहू ने रामलक्षन चौकी पर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के हस्तक्षेप की आशंका से घबराए चंद्रभान ने आवेश में आकर अपने खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कमरे को अंदर से बंद कर छत की कुंडी से गले में फंदा डाल लिया। परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की सूचना मिलते ही रामलक्षन चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना है, लेकिन विवाद के सटीक कारणों की जांच जारी है। परिवार वालों ने बताया कि चंद्रभान नशे की लत के शिकार थे, जिसके चलते आए दिन घर में तनाव बना रहता था। उनकी पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, इस अचानक हुई घटना ने उन्हें गहरे दुख में डुबो दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे-छोटे विवादों को सुलझाने के बजाय लोग आवेश में आकर अपनी जान दे रहे हैं। चंद्रभान के मामले में भी परिवार का मानना है कि उनकी नशे की आदत ने स्थिति को और जटिल बना दिया। इस घटना ने प्रशासन से भी कुछ सवाल खड़े किए हैं। लोगों ने मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में तनाव प्रबंधन और पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए काउंसलिंग सेंटर स्थापित किए जाएं। साथ ही, नशे की लत से निपटने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की जरूरत है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Location :