खामपार पुलिस का बड़ा एक्शन: चोरी की बाइक और फर्जी नंबर प्लेट के साथ शराब तस्कर धराया

देवरिया जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खामपार थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक, फर्जी नंबर प्लेट और 72 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी शराब बिहार ले जा रहा था।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 December 2025, 4:14 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जनपद में बाइक के जरिए शराब तस्करी का नेटवर्क तेजी से फैलता जा रहा है। ताजा मामले में खामपार थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की बाइक, फर्जी नंबर प्लेट और भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, खामपार थाना पुलिस क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक से अवैध शराब लेकर बिहार की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने प्राथमिक विद्यालय विरमापट्टी तिराहे के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन की जांच शुरू की।

चेकिंग के दौरान पकड़ाया आरोपी

जांच के दौरान एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को रोका गया। बाइक पर लगी नंबर प्लेट UP 52 JA 9728 संदिग्ध पाई गई। जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो पता चला कि यह नंबर प्लेट फर्जी है, जबकि बाइक का वास्तविक पंजीकरण नंबर UP 53 ED 3421 है। वाहन चोरी का होने की भी पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल चालक को हिरासत में ले लिया।

Maharajganj News: चैनपुर गांव में बिजली बिल राहत शिविर का आयोजन, लाखों का बकाया जमा

अवैध देशी शराब बरामद

तलाशी के दौरान बाइक पर लदे दो जूट के बोरों से आठ पेटी बन्टी-बबली ब्रांड की देशी शराब बरामद की गई। प्रत्येक पेटी में 45-45 पाउच, 200 एमएल क्षमता के थे। कुल मिलाकर 72 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह शराब उत्तर प्रदेश से बिहार ले जा रहा था, जहां शराबबंदी के चलते इसकी अवैध मांग अधिक है।

इन धाराओं में मामला दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राकेश कुमार पुत्र जयनारायण गोड़, निवासी ग्राम दमकिया, थाना भोरे, जिला गोपालगंज (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खामपार में मु0अ0सं0 249/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 341(2), 340(2), 336(3), 338, 317(2) बीएनएस एवं 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस पूरी कार्रवाई को खामपार थाना पुलिस टीम ने अंजाम दिया, जिसमें उप निरीक्षक अनित कुमार राय के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अम्ब्रेश राव गौतम, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल गोनेश कुशवाहा और कांस्टेबल अनिल राजभर शामिल रहे। पुलिस टीम की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा अवैध कारोबार पकड़ा गया।

Video: खजनी मार्ग पर मौत का तांडव, नाबालिग ट्रैक्टर चालक ने कुचले दो युवक

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में अवैध शराब तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। खासकर बिहार सीमा से सटे इलाकों में बाइक के जरिए हो रही तस्करी पर विशेष नजर रखी जा रही है। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 15 December 2025, 4:14 PM IST