हिंदी
देवरिया जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बांस मोहल्ला में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने 18 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
Deoria: देवरिया जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बांस मोहल्ला में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने 18 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांस मोहल्ला निवासी कृष्णा रावत (18 वर्ष) गुरुवार रात करीब 9 बजे अपने एक मित्र के घर जा रहा था। जैसे ही वह लकड़ी हट्टा चौराहे के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने उसे रोक लिया। बताया जा रहा है कि कुछ कहासुनी के बाद एक हमलावर ने अचानक चाकू से उसके पेट पर वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
चाकू लगते ही कृष्णा जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही खून से लथपथ हो गया। आसपास के लोगों ने शोर सुना तो घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया। फिलहाल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है और परिजन अस्पताल में डटे हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष से पूछताछ कर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
Uttar Pradesh: बलरामपुर में तेंदुए के हमले से युवती की मौत, क्षेत्र में दहशत
घटना के बाद से बांस मोहल्ला और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।