Deoria Crime: देवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब तस्करी पर लगा लगाम

देवरिया के श्रीरामपुर पुलिस ने अवैध देशी शराब की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 180 पाउच देशी शराब बरामद की, जिसकी कुल मात्रा 36 लीटर और कीमत करीब 13,000 रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत की गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 November 2025, 7:35 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया के श्रीरामपुर पुलिस ने अवैध देशी शराब की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 180 पाउच देशी शराब बरामद की, जिसकी कुल मात्रा 36 लीटर और कीमत करीब 13,000 रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत की गई।

गिरफ्तारी और बरामदगी

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना श्रीरामपुर पुलिस ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की। इस दौरान रामपुर-प्रतापपुर दरगेचक तिराहा के पास दो प्लास्टिक के झोले में रखी अवैध देशी शराब बरामद हुई।

देवरिया जिला कारागार में हुई बड़ी समीक्षा, जानिए क्यों पहुंची उच्च अधिकारी टीम

बरामद की गई शराब बंटी-बबली ब्रांड की थी, जिसमें प्रत्येक झोले में 90-90 पाउच थे। प्रत्येक पाउच 200 एमएल का था, जिससे कुल मात्रा 36 लीटर हुई। शराब की कीमत करीब 13,000 रुपये बताई गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया:

  1. नन्दू प्रसाद पुत्र स्व0 रामचन्द्र प्रसाद, निवासी झगडवा मोड़, थाना सीवान, जनपद सीवान, बिहार।
  2. बप्पी शाह पुत्र स्व0 विजय शाह, निवासी रसौली तुरहा टोली, थाना पानापुर, जनपद सारण, बिहार।

पुलिस अभियान “ऑपरेशन प्रहार”

यह कार्रवाई देवरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत की गई है। अभियान का उद्देश्य जिले में शराब तस्करी और संबंधित अपराधों को रोकना है। पुलिस लगातार संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए सक्रिय रही है।

Deoria Murder: गोरखपुर में चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आई देवरिया की युवती की नृशंस हत्या

अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों और बरामद शराब की जानकारी स्थानीय प्रशासन और जनता के लिए चेतावनी है कि अवैध शराब की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 28 November 2025, 7:35 PM IST