कियारा-सिद्धार्थ ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, रखा ये नाम; जानें मतलब

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी की पहली झलक शेयर की और उसका नाम ‘सरायाह मल्होत्रा’ बताया। सरायाह का मतलब हिब्रू में ‘प्रिंसेस’ है। फैंस और सेलेब्स कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं। जानें पूरा अपडेट..

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 28 November 2025, 3:37 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड के फेवरेट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। लंबे समय से लोग उनकी बेटी की पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे थे और अब कपल ने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर कर इस इंतजार को खत्म कर दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया है, जो बेहद यूनिक है और सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।

कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी का नाम किया रिवील

कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह और सिद्धार्थ अपनी नन्ही बेटी के छोटे-छोटे पैरों को हाथों में पकड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर में बेबी ने वही सॉक्स पहने हैं, जिन्हें कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पोस्ट में भी दिखाया था।

कियारा ने पोस्ट में लिखा “हमारी प्रार्थनाओं से, हमारी बाहों तक… हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी—सरायाह मल्होत्रा (Saraayah).” इस दिल छू लेने वाले कैप्शन के साथ यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) 

क्या है ‘सरायाह’ नाम का मतलब?

कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी बेटी के लिए जो नाम चुना है, वह काफी दुर्लभ और खूबसूरत है। सरायाह (Saraayah) एक हिब्रू शब्द है, जिसका अर्थ होता है प्रिंसेस (राजकुमारी)।

बाइबिल के अनुसार, सरायाह का मतलब “यहोवा का सैनिक” भी बताया गया है। इसका अर्थ शक्तिशाली, पवित्र और संरक्षक गुणों को दर्शाता है। फैंस को ये नाम इतना पसंद आ रहा है कि सोशल मीडिया पर “Saraayah” ट्रेंड करने लगा है।

Kiara Advani: नन्ही परी के साथ कियारा का पहला जन्मदिन, फैंस भी हुए इमोशनल

फैंस और सेलेब्स ने दी ढेर सारी बधाइयां

कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी का जन्म 16 जुलाई 2025 को स्वागत किया था। सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर पहली बार पिता बनने की खुशी शेयर की थी। अब जब कपल ने बेटी की पहली झलक और नाम दोनों साझा कर दिए हैं, फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया “सुंदर नाम, आखिरकार हमारी प्यारी सारायाह आ गई!”

दूसरे यूजर ने लिखा “कितना खूबसूरत और यूनिक नाम है, बिल्कुल उनकी तरह।” सेलेब्स ने भी कपल को बधाइयाँ दीं और उनकी नई फैमिली जर्नी के लिए शुभकामनाएं भेजीं।

कियारा का वर्कफ्रंट और पोस्ट-पार्टम ट्रांसफॉर्मेशन

कियारा आडवाणी आखिरी बार ‘वॉर 2’ में नजर आई थीं। बेटी के जन्म के बाद वह लाइमलाइट से थोड़ा दूर रही हैं और परिवार के साथ समय बिताने पर ध्यान दे रही हैं। दिवाली के मौके पर शेयर की गई उनकी तस्वीरों में कियारा पहले की तरह फिट और ग्लैमरस दिखाई दीं। फैंस ने उनके पोस्ट-पार्टम ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफ की।

Kiara Advani: सिद्धार्थ के घर गूंजी किलकारियां, नन्ही परी संग घर लौटीं कियारा आडवाणी

कपल की खुशी से झूम उठा इंटरनेट

कियारा-सिद्धार्थ की यह घोषणा फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं रही। उनकी फैमिली फोटो और नाम रिवील पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कपल की लोकप्रियता और उनकी कैमिस्ट्री देखते हुए, यह पोस्ट इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेलेब्रिटी अनाउंसमेंट्स में से एक बन चुकी है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 28 November 2025, 3:37 PM IST

Related News

No related posts found.