हिंदी
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने 31 जुलाई को अपना 34वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। इस साल उनका जन्मदिन और भी स्पेशल रहा क्योंकि वह हाल ही में मां बनी हैं। कियारा ने अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा, बेटी और माता-पिता के साथ यह दिन सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर अपने दिल के करीब इस लम्हे की झलक फैंस के साथ साझा की।
कियारा आडवाणी (Img: Instagram/Kiara Advani)
Mumbai: बॉलीवुड की ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के लिए इस साल का जन्मदिन बेहद खास बन गया। 31 जुलाई को उन्होंने अपना 34वां बर्थडे अपनी न्यूबोर्न बेटी, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा और माता-पिता के साथ बेहद निजी और प्यार भरे माहौल में सेलिब्रेट किया।
हाल ही में मां बनीं कियारा ने जुलाई महीने में बेटी को जन्म दिया था, जिसकी जानकारी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी। उन्होंने फैंस को अपनी खुशी में शामिल करते हुए बताया था कि उनके घर नन्ही परी आई है।
'वंडरफुल मामा' केक ने लूटी सबकी नजरें
कियारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की जिसमें उनका बर्थडे केक बेहद स्पेशल नजर आ रहा था। केक पर एक महिला अपने बच्चे को गोद में लिए हुए दिख रही है और उस पर लिखा था - "Happy Birthday Ki, Wonderful Mama".
इस पोस्ट के साथ कियारा ने कैप्शन लिखा, “मेरा सबसे खास जन्मदिन... मेरे जीवन के प्यारों से घिरा हुआ मेरी बेटी, मेरे पति और मेरे माता-पिता... और हमारे दोनों गाने बैक-टू-बैक बज रहे हैं क्योंकि हम एक शानदार नए साल में कदम रख रहे हैं। बेहद आभारी और धन्य महसूस कर रही हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”
बर्थडे पर मिला फिल्म ‘वॉर 2’ का खास तोहफा
कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी। मेकर्स ने कियारा के बर्थडे के खास मौके पर फिल्म का पहला गाना "आवन-जावन" रिलीज किया। इस रोमांटिक ट्रैक में कियारा और ऋतिक की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस ने न केवल कियारा को बर्थडे की शुभकामनाएं दीं बल्कि उनके मदरहुड के इस नए चैप्टर के लिए भी प्यार और दुआएं भेजीं।
सिद्धार्थ-कियारा बने फैंस के फेवरेट पेरेंट्स
कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी शादी के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों की केमिस्ट्री को लेकर फैंस बेहद उत्साहित रहते हैं। अब बेटी के आने से यह कपल एक नई और खूबसूरत यात्रा पर निकल चुका है।
बेटी के जन्म के बाद यह कियारा का पहला बर्थडे था, और उन्होंने इसे फैमिली के साथ बेहद सादगी और प्यार भरे माहौल में मनाया। सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शेयर किया गया पोस्ट वायरल हो गया है और फैंस इसे बेहद इमोशनल और खूबसूरत बता रहे हैं।