हिंदी
फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ देखने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसकी सराहना करते हुए इसे टैक्स फ्री करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवाओं को सैनिकों के बलिदान से रूबरू कराती है और हर देशभक्त को इसे देखना चाहिए।
फिल्म ‘120 बहादुर’ पर बोले अखिलेश यादव (Img- Google)
Lucknow: फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर को रिलीज हो चुकी है और देशभर में इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। भारत-चीन संघर्ष पर आधारित यह फिल्म 120 सैनिकों की वीरता और बलिदान की सच्ची कहानी दर्शाती है। फिल्म को दिल्ली सरकार ने टैक्स फ्री घोषित कर दिया है, जिससे राजधानी के दर्शक इसे बिना अतिरिक्त कर के देख सकेंगे।
कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी स्थानीय मॉल स्थित सिनेमाघर में यह फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म देखने के बाद उन्होंने सैनिकों की बहादुरी पर आधारित इस सिनेमाई प्रस्तुति की जमकर तारीफ की और इसे हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
फिल्म देखने के बाद अखिलेश यादव ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विस्तृत पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सच्ची घटना पर आधारित '120 बहादुर' जैसी सच्ची देशभक्ति की फ़िल्म हर सच्चे देशभक्त को देखनी भी चाहिए और दूसरों को देखने के लिए कहना भी चाहिए, जिससे आज की नयी पीढ़ी भी सैनिकों के बलिदान की गौरव गाथा से परिचित हो सके। अभिनेता से लेकर फ़िल्म से जुड़े हर पक्ष का काम सराहनीय है। सबको अच्छे काम के लिए बधाई और शुभकामनाएं!"
अखिलेश यादव ने सिनेमा हॉल में देखी ‘120 बहादुर’ फिल्म, फरहान अख्तर से मुलाकात के बाद भाजपा को घेरा
अखिलेश ने आगे कहा कि जो फ़िल्में किसी छिपे हुए उद्देश्य की पूर्ति के लिए ज़बरदस्ती बनाईं और उससे भी ज़्यादा ज़बरदस्ती करके दिखाई जाती हैं, ये फ़िल्म उन सबसे अलग है। जो ऐसी ज़बरदस्ती की फ़िल्म बनाते हैं वैसे नेगेटिव लोगों को भी इस तरह की पॉज़िटिव फ़िल्म देखनी चाहिए।
सच्ची घटना पर आधारित ‘120 बहादुर’ जैसी सच्ची देशभक्ति की फ़िल्म हर सच्चे देशभक्त को देखनी भी चाहिए और दूसरों को देखने के लिए कहना भी चाहिए, जिससे आज की नयी पीढ़ी भी सैनिकों के बलिदान की गौरव गाथा से परिचित हो सके। अभिनेता से लेकर फ़िल्म से जुड़े हर पक्ष का काम सराहनीय है। सबको… pic.twitter.com/ZVpvfTmqkO
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 28, 2025
हम सरकार से इस फ़िल्म को 'टैक्स फ्री' करने की मांग करते हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग इस फ़िल्म को देख सकें और 120 बहादुरों के शहीद होने की सच्ची घटना' का सकारात्मक संदेश हर देशवासी तक पहुँचे सके।
अखिलेश यादव ने सरकार से सीधे तौर पर यह अपील की कि फिल्म को उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी टैक्स फ्री किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दे, तो अधिक से अधिक लोग इसे देख पाएंगे और 120 बहादुरों के शहीद होने की सच्ची घटना का संदेश देशभर में पहुंच सकेगा।
यह मांग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि फिल्म भारतीय सैनिकों की असाधारण वीरता, संघर्ष और बलिदान को भावनात्मक रूप से प्रस्तुत करती है, जिससे इसका सामाजिक महत्व भी बढ़ जाता है।
दिल्ली सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है, जिसके बाद तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने अन्य राज्यों में भी ऐसा करने की मांग उठाई है। फिल्म के निर्माताओं का दावा है कि यह केवल मनोरंजन नहीं बल्कि देशभक्ति से भरी एक ऐतिहासिक दस्तावेज़ जैसी प्रस्तुति है, जिसे सभी को देखना चाहिए।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई की शादी में मिला सादगी का उदाहरण, दिखी परिवार की एकजुटता
अखिलेश यादव सहित कई राजनीतिक नेताओं ने इस फिल्म को राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण बताते हुए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की बात कही है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के समर्थन में लोग बड़े पैमाने पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं।