अखिलेश यादव ने सिनेमा हॉल में देखी ‘120 बहादुर’ फिल्म, फरहान अख्तर से मुलाकात के बाद भाजपा को घेरा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म देखने के बाद कहा कि हमारी सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेना है। उन्होंने भाजपा सरकार की विदेश नीति पर आलोचना करते हुए कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने युवाओं को सेना की वीरता और देशभक्ति से प्रेरित होने की सलाह दी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 November 2025, 12:47 PM IST
google-preferred

Lucknow: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को स्थानीय मॉल में फिल्म निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर के साथ 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बात की। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना की वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की विदेश नीति फेल हो चुकी है। उनके अनुसार देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं और धीरे-धीरे सिकुड़ रही हैं।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

अखिलेश यादव ने बताया कि यह फिल्म भारत की उस सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें मेज़र शैतान सिंह के नेतृत्व में 120 अहीर सैनिकों ने रेजांगला पोस्ट पर अदम्य साहस और बलिदान दिखाते हुए मातृभूमि की रक्षा की थी। उन्होंने कहा, "हमारी सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेना है। हमारे जवान कठिन परिस्थितियों में भी सीमा की रक्षा करते हैं। यह फिल्म हमारी बहादुर सेना की सच्ची लड़ाई और वीरता को दर्शाती है।"

अहीर जवानों की बहादुरी पर गर्व जताया

फिल्म देखने के बाद अखिलेश यादव ने सपा विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते हुए कहा कि नयी पीढ़ी को ऐसी देशभक्ति और वीरता से प्रेरित फिल्में देखनी चाहिए। उन्होंने मेजर शैतान सिंह को उनकी वीरता के लिए मिलने वाले परमवीर चक्र का भी उल्लेख किया और अहीर जवानों की बहादुरी पर गर्व जताया।

दिल्ली के करोग बाग में पुलिस की बड़ी कामयाबी: 2 सालों से चल रही थी अवैध मोबाइल फैक्ट्री, अंदर पहुंची टीम तो उड़ गए होश

युवा देश की सेवा में वर्दी पहनकर शामिल होना चाहते हैं

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में अहीर रेजिमेंट की मांग की थी। उन्होंने यह भी कहा कि जितने लोग अलग-अलग रेजिमेंट की मांग कर रहे हैं, उन्हें बनाना चाहिए। उनका मानना है कि युवा देश की सेवा में वर्दी पहनकर शामिल होना चाहते हैं।

भाजपा ने यूपी को दिए 14 नए जिलाध्यक्ष, देखें किसको कहां से मिली जिम्मेदारी

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने फिल्म निर्माता और टीम को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सरकार चीन के साथ व्यापार बढ़ा रही है, जबकि सीमा पर चीन लगातार घुसपैठ कर रहा है और हमारे बाजार पर कब्जा कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना के बलिदान और देशभक्ति की भावना को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 27 November 2025, 12:47 PM IST