Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान, SIR को लेकर कही ये बड़ी बात

कानपुर देहात के भोगनीपुर में आयोजित सभा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “SIR के बहाने यह लोग आरक्षण, नौकरी और आपके अधिकार छीन लेंगे।”

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 November 2025, 7:30 PM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: कानपुर देहात के भोगनीपुर में आयोजित सभा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “SIR के बहाने यह लोग आरक्षण, नौकरी और आपके अधिकार छीन लेंगे।” अखिलेश यादव ने दावा किया कि SIR प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची सुधार नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करना है।

उन्होंने कहा कि जनता को इस प्रक्रिया को समझने और इसके परिणामों को लेकर सजग रहने की जरूरत है। सपा प्रमुख अखिलेश यटादव ने  आरोप लगाया था कि सरकारी तंत्र इस प्रक्रिया के जरिए ऐसे बदलाव करना चाहता है जो भविष्य में आम नागरिकों के अधिकारों को प्रभावित कर सकते हैं।

Kanpur Dehat Crime: कानपुर देहात में मुखबिर की सूचना पर छापा, मुख्य आरोपी संजय को पुलिस ने दबोचा

बीएलओ की मौत पर उठाए सवाल, मुआवजे की मांग तेज

सभा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में SIR प्रक्रिया के दौरान बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की हुई मौतों को लेकर भी सरकार और निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि बीएलओ भारी दबाव में काम कर रहे हैं और कई मामलों में उनकी मृत्यु भी हो चुकी है।

अखिलेश यादव ने कहा,“जिनकी जान गई है बीएलओ की, हम लोग उनको ₹2 लाख दे रहे हैं। चुनाव आयोग जो उनसे काम ले रहा था, वह उनके परिवार को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए दे।” उन्होंने मांग की कि बीएलओ की मौतों को केवल प्राकृतिक मृत्यु बताकर अनदेखा न किया जाए, बल्कि सरकार और चुनाव आयोग दोनों इस मामले पर संवेदनशीलता दिखाएं और पीड़ित परिवारों को उचित सहायता प्रदान करें।

अखिलेश ने SIR प्रक्रिया पर खड़ा किया बड़ा राजनीतिक सवाल

सभा में उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन SIR प्रक्रिया के ज़रिए सामाजिक ढांचे और वोटिंग सिस्टम में बड़े बदलाव कर सकता है। उनका कहना था कि यह सिर्फ एक फॉर्म नहीं, बल्कि भविष्य में होने वाले चुनावों, आरक्षण व्यवस्था और नौकरियों को प्रभावित कर सकता है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए सड़क से विधानसभा तक लड़ाई लड़ेगी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और किसी भी गलत नीतिगत बदलाव का विरोध करें।

Kanpur Dehat Crime: फाइलों में मौत, हकीकत में जिंदगी… कानपुर देहात से सामने आया चौंकाने वाला मामला

राजनीतिक माहौल गरमाया

अखिलेश यादव के इन बयानों के बाद कानपुर देहात में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। SIR प्रक्रिया पहले ही कई जिलों में विवाद का विषय बनी हुई है, और अब इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग ले लिया है। आने वाले दिनों में इस बयान को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ और तेज होने की संभावना है।

 

 

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 28 November 2025, 7:30 PM IST