Deoria Murder Case: शराब के नशे में दोस्ती बनी दुश्मनी, युवक की हत्या से गांव में दहशत

देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। दोस्त ने ही घातक हथियार से हमला कर मनीष तिवारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 26 December 2025, 10:50 AM IST
google-preferred

Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शराब पीने के दौरान हुए विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोनाहसूरत पूरा में दो दोस्तों के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई, जिसका अंजाम हत्या के रूप में सामने आया।

दोस्त ने ही किया जानलेवा हमला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव निवासी मनीष तिवारी (उम्र करीब 40 वर्ष) अपने दोस्त चंद्रमोहन मिश्रा के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चंद्रमोहन ने आपा खोते हुए घातक हथियार से मनीष के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया।

गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती

हमले के बाद मनीष तिवारी गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई और इलाज शुरू किया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई।

हसवा कंपोजिट विद्यालय में फिर चोरी की वारदात, एक माह में दूसरी बार चोरों ने उड़ाया हजारों का सामान

मौत के बाद गांव में फैली दहशत

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गयाएक ही गांव में दोस्त द्वारा दोस्त की हत्या किए जाने से लोग सहमे हुए हैंपरिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है

पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही रुद्रपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कीपुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चंद्रमोहन मिश्रा को हिरासत में ले लिया हैमामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है

कानपुर में ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने पकड़ा, नेपाल से बिहार तक फैला था रैकेट

पुलिस अधिकारी का बयान

इस मामले में क्षेत्राधिकारी (सीओ) हरिराम यादव ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया हैघटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही हैपोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

शराब बनी झगड़े की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के नशे में अक्सर विवाद की स्थिति बन जाती हैइस घटना ने एक बार फिर शराब से जुड़े अपराधों और उसके सामाजिक दुष्परिणामों को उजागर कर दिया हैग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में शराबखोरी पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 26 December 2025, 10:50 AM IST