हसवा कंपोजिट विद्यालय में फिर चोरी की वारदात, एक माह में दूसरी बार चोरों ने उड़ाया हजारों का सामान

हसवा कंपोजिट विद्यालय में एक माह के भीतर दूसरी बार चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने आईसीटी लैब से इनवर्टर, बैटरी और यूपीएस चोरी कर लिया, जबकि अन्य उपकरणों को नुकसान पहुंचाया। पहले की चोरी का खुलासा न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 26 December 2025, 10:08 AM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हसवा कस्बे में स्थित कंपोजिट विद्यालय एक बार फिर चोरी की घटना का शिकार हुआ है। हैरानी की बात यह है कि एक माह के भीतर विद्यालय में दूसरी बार चोरी हुई है। लगातार हो रही घटनाओं से विद्यालय प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों में भी गहरी नाराजगी और चिंता देखी जा रही है।

प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को सौंपा शिकायती पत्र

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना वाजपेई ने हसवा पुलिस चौकी प्रभारी को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह करीब 10 बजे जब विद्यालय खोला गया, तब चोरी की जानकारी हुई। चोरों ने विद्यालय की आईसीटी (विज्ञान प्रयोगशाला) लैब को निशाना बनाया और वहां रखा इनवर्टर, दो बैटरी और यूपीएस चोरी कर ले गए।

लैब के उपकरणों को पहुंचा भारी नुकसान

चोरों ने केवल सामान चोरी ही नहीं किया, बल्कि लैब में रखे अन्य शैक्षिक उपकरणों को भी उखाड़ने और ले जाने की कोशिश कीइस दौरान कई उपकरण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ने की आशंका हैविज्ञान प्रयोगशाला में हुए नुकसान को हजारों रुपये का बताया जा रहा है

Kachchh Earthquake: कच्छ में भोर की दहशत, 4.4 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती; नींद से जागे लोग

रसोई घर का ताला तोड़ने की भी कोशिश

चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़ने का भी प्रयास कियाहालांकि इस हिस्से से कोई सामान चोरी नहीं हो सका, लेकिन ताले और दरवाजे को नुकसान जरूर पहुंचाइससे साफ है कि चोरों ने पूरे विद्यालय परिसर को खंगालने की कोशिश की

पहले भी हो चुकी है चोरी

प्रधानाध्यापिका ने बताया कि इससे पहले 26 नवंबर 2025 को भी विद्यालय में चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट थरियांव थाने में दर्ज कराई गई थीलेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी उस चोरी का कोई खुलासा नहीं हो सका औरही चोर पकड़े गएयही वजह है कि चोरों के हौसले और बढ़ गए और उन्होंने दोबारा विद्यालय को निशाना बना लिया

कानपुर में ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने पकड़ा, नेपाल से बिहार तक फैला था रैकेट

दस वर्षों में पांचवीं चोरी

स्थानीय जानकारी के अनुसार, पिछले लगभग दस वर्षों में कंपोजिट विद्यालय में यह चोरी की पांचवीं घटना हैबार-बार हो रही चोरियों के बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजामहोना कई सवाल खड़े करता हैअभिभावकों और ग्रामीणों में बच्चों की पढ़ाई और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर रोष व्याप्त है

पुलिस का बयान

हसवा पुलिस चौकी प्रभारी अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि चोरी से संबंधित शिकायती पत्र प्राप्त हो गया हैमामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 26 December 2025, 10:08 AM IST