नोएडा में बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन, PM का पुतला फूंका, देखिए VIDEO

नोएडा में प्रदर्शनकारियों ने सेक्टर‑21ए के नोएडा स्टेडियम गेट नंबर‑4 से पैदल मार्च शुरू किया और डीएम चौक तक पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संयोजक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बांग्लादेश में प्रधानमंत्री यूनुस के कार्यकाल में हिंदुओं पर घोर अत्याचार हो रहे हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 December 2025, 5:24 AM IST
google-preferred

Noida: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ सड़कों पर गुस्सा फूट पड़ा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता नोएडा में विरोध प्रदर्शन किया। देखिए ग्राउंड जीरो से संवाददाता नितिन पाराशर की रिपोर्ट।

पैदल मार्च

बांग्लादेश में हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या और उसके बाद जिस तरह से भीड़ ने हैवानियत की सारी हदें पार कीं। उसी आक्रोश के साथ कार्यकर्ता नोएडा स्टेडियम से पैदल मार्च करते हुए डीएम चौक तक पहुंचे। हाथों में बैनर-पोस्टर, ज़ुबान पर नारे और आंखों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था।

पुतला भी फूंका

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका और आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। भारत सरकार से मांग की कि वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से उठाए। बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

नोएडा में अरावली बचाने सड़कों पर उतरी सपा, नेता बोले- 600 पीढ़ियों का सवाल

हिंदुओं पर अत्याचार : जितेंद्र कुमार

विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संयोजक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बांग्लादेश में प्रधानमंत्री यूनुस के कार्यकाल में हिंदुओं पर घोर अत्याचार हो रहे हैं। हिंदू युवक युवतियों को घरों से निकाल निकाल कर प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका आरोप है कि बांग्लादेश पुलिस भी जिहादियों के आगे घुटने टेक हुए हैं। बावजूद इसके यूनुस सरकार जिहादियों पर कार्रवाई करने के बजाय मौनधारण कर बैठी है।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 26 December 2025, 5:24 AM IST