Crime News In UP: सिद्धार्थनगर में दो बच्चों को कमर में बांध नदी में कूदी महिला, मौत

उत्तर प्रदेश के सिदार्थनगर में रविवार को इंसानियत को एक झकझोरने वाली खबर सामने आयी है। हादसे से गांव में मातम पसरा है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 July 2025, 4:19 PM IST
google-preferred

Siddharth nagar: जनपद में रविवार को एक दुखद और दर्दनाक घटना सामने आयी है। कठेला समय माता थाना इलाके के बूढ़ी राप्ती नदी में एक महिला ने अपने दो बच्चों संग छलांग लगा दी। जिससे दोनों बच्चों सहित महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना सिद्धार्थनगर के कठेला समय माता थाना इलाके के औरहवा ग्राम पंचायत के बड़ुइया टोले की है। मृतकों की पहचान माया (28) पत्नी सचिन अपनी पुत्री मोनिका (6), पुत्र शिवांश (2) के रूप में हुई है।

मृतक माया, मोनिका और शिवांश की फाइल फोटो

महिला अपनी सास और छोटी ननद के साथ रहती थी। उसका पति सचिन हरियाणा के गुरुग्राम में पिता हृदयराम व छोटे भाई रघुनंदन के साथ रहता है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को मृतक माया की अपनी सास से कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद वह घर से निकल गई। शनिवार सुबह छह बजे गांव के लोगों ने बड़ुइया में बूढ़ी राप्ती नदी में उतराता हुआ शव देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इत्तिला दी। । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश बाहर निकलवाई और लोगों ने उसकी पहचान की। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने दोनों बच्चों को कमर में बांध नदी में छलांग लगाई होगी।

मृतका के भाई अशोक कुमार चौहान ने कठेला समय माता थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि दहेज के लिए बहन को अकसर प्रताड़ित किया जा रहा था। सास हमेशा झगड़ती थी। वहीं, पति सचिन, और ससुर हृदयराम भी दहेज के लिए परेशान करते थे। उसने बताया कि शुक्रवार को सास फूलमती के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही यह घटना हुई है।

अशोक की तहरीर पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि विवाद के बाद परिजनों ने यदि बच्चों की तलाश की होती तो यह हादसा टल सकता था।

सीओ सुजीत राय ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आशंका जतायी जा रही है कि गृहक्लेश के कारण महिला ने यह कदम उठाया होगा।

Location : 

Published :