

बहराइच से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां पूर्व प्रधान के बीच जमकर लाठियां चली ऐसे में कई लोग घायल हो गए। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। यहां कोतवाली देहात इलाके में मौजूदा व पूर्व प्रधान के बीच जमकर लाठियां चटकी है। इस घटना में दोनों पक्षों के 14 लोगों को गंभीर चोटें आई है। सभी को शहर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस मामले में कोतवाली देहात पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही पूर्व प्रधान की हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली देहात इलाके के मानपुरवा में जमीनी विवाद को लेकर मौजूदा व पूर्व प्रधान के बीच जमकर लाठियां चटकी है। इस घटना में दोनों पक्षों के 14 लोगों को गंभीर चोटें आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार कराया जा रहा है। इस घटना से हड़कंप मच गया।
प्रधान अफसर के बीच जमीनी विवाद में मारपीट
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस मामले में कोतवाली देहात के प्रभारी रमेश सिंह रावत ने बताया कि पूर्व प्रधान नफीस खान व मौजूदा प्रधान अफसर के बीच जमीनी विवाद में मारपीट शुरू हुई थी देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आ गए। जिसमे मौजूदा प्रधान अफसर की तरफ से 25 वर्षीय समीर, 31 वर्षीय रिजवान 32 वर्षीय कौसर खान 42 वर्षीय झब्बू 35 वर्षीय दाऊद व 36 वर्षीय मुनशरीफ व पूर्व प्रधान के पक्ष से 35 वर्षीय जाकिरउल्लाह, 23 वर्षीय मुफीद, 30 वर्षीय ननके, 22 वर्षीय मोहिद व 12 वर्षीय यूसुफ के साथ तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसमें नफीस की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है दोनों पक्षों में जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर बात की जाए तो कोतवाली देहाती इलाके में इन दिनों पुलिस की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है।
बहराइच में दबंगो का आंतक! घर में तोड़फोड़ के बाद लगा दी आग, मचा हड़कंप
Crime: बलरामपुर दो पक्षों में जमकर बवाल, लाठी-डंडों से किया हमला, कई घायल