बहराइच में दबंगो का आंतक! घर में तोड़फोड़ के बाद लगा दी आग, मचा हड़कंप

बहराइच में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने आतंक मचा दिया। घर में तोड़फोड़ के बाद पास स्थित मुर्गी फार्म में आग भी लगा दी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 11 June 2025, 5:47 PM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कांधभारी में दबंगों ने आतंक मचा दिया। पीड़िता राजकुमारी के घर में घुसकर न सिर्फ ईंट-पत्थरों से हमला किया, बल्कि घर के पास स्थित मुर्गी फार्म में आग भी लगा दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,घर के पास स्थित मुर्गी फार्म में आग भी लगा दी। दमकल और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बता दें कि आरोप है कि बदलू राम पुत्र देवी प्रसाद, दीपु और अंकित पुत्रगण बदलू, ननके गौतम पुत्र देवी प्रसाद और भल्लर पुत्र मंगरे अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पहले तो जमकर बवाल काटा,फिर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। घर के पास स्थित मुर्गी फार्म में आग भी लगा दी। इससे पूरा जलकर राख हो गया। ऐसे में दमकल और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

up news

एक वैवाहिक कार्यक्रम में हुए पुराने विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक,बताया जा रहा है कि घटना की जड़ें एक वैवाहिक कार्यक्रम में हुए पुराने विवाद से जुड़ी हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में  पीड़िता ने  डाइनामाइट न्यूज संवाददाता  से बताया कि  दबंगों ने आकर  उसके घर में तोड़फोड़ की इसके बाद उसके घर के पास स्थित मुर्गी फार्म में आग भी लगा दी। ऐसे  में मौके पर पहुंची दमकल और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया।  वहीं पीडिता ने कहा इस मामले में पुलिस के पास गई जहां मामले की पूरी जांच में  पुलिस जुटी।

बदमाशों का कहर

गौरतलब आए दिन हो रहे इस प्रकार की घटना चिंता का विषय है। बदमाशों का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसा लग रहा अब कानून का किसी कोई भय ही नहीं रहा।  किसी भी विवाद में  लोग हत्या मारपीट जैसे घटना को अंजान दे रहे है। वहीं शासन और प्रशासन पर भी सवाल  बनता है कि इस प्रकार वारदात कैसे  बढ़ता जा रही है।

Crime: बलरामपुर दो पक्षों में जमकर बवाल, लाठी-डंडों से किया हमला, कई घायल

 

 

 

Location : 
  • Bahraich

Published : 
  • 11 June 2025, 5:47 PM IST