UP News: किक्रेट जूनियर वर्ग जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन, जानें पूरी खबर

रायबरेली से खबर सामने आई है। यहां  खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय रायबरेली के द्वारा किक्रेट जूनियर वर्ग जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 21 August 2025, 7:05 PM IST
google-preferred

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली से खबर सामने आई है। यहां  खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय रायबरेली के द्वारा किक्रेट जूनियर वर्ग जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 07 टीम 119 खिलाडियों प्रतिभाग किया। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम ए, मोतीलाल नेहरू स्टेडियम बी, रायबरेली श्री शारदा स्पोर्टस क्रिकेट एकेडमी रायबरेली, जयपुरिया पब्लिक स्कूल रायबरेली, नदीम सिददीकी क्रिकेट एकेडमी रायबरेली, सेन्ट पीर्टस स्कूल एवं कालेज रायबरेली, शनि स्पोर्टस रायबरेली, यूथ क्रिकेट एकेडमी रायबरेली टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मैच में बारिश होने के कारण मैच रद...

रूस का शक्तिशाली युद्धपोत 28 साल बाद समुद्र में लौटा: S-400 सिस्टम से लैस, जानें ‘एडमिरल नखिमोव’ की खासियत

जानकारी के मुताबिक, पहला मैच मोतीलाल नेहरू स्टेडियम ए रायबरेली बनाम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम बी रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें कि मोतीलाल नेहरू स्टेडियम ए रायबरेली 75 रनो से विजयी रही। इसी प्रकार श्री शारदा स्पोर्टस किकेट एकेडमी रायबरेली बनाम सेन्ट पीर्टस स्कूल एवं कालेज रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें श्री शारदा स्पोर्टस किकेट एकेडमी रायबरेली 63 रन से विजयी रही है। तीसरे मैच में बारिश होने के कारण मैच रद कर दिया गया।

अखिलेश यादव की ओर से मृतक किसान परिवार को एक लाख रुपये की सहायता- सुशील टिबड़ेवाल

निर्णायको द्वारा प्रतियोगिता...

मिली जानकारी के मुताबिक,  प्रतियोगिता के मैच का उदघाटन अनुभव कक्कड पूर्व जिला महामंत्री भा०ज०पा० रायबरेली के द्वारा किया गया। क्रीडाधिकारी रायबरेली ने प्रतियोगिता में आये हुऐ समस्त खिलाडियों एवं आगन्तुको दर्शकों का आभार प्रकट किया। निर्णायक सुश्री निहारिका यादव, अनामिका शुक्ला, इसिता पटेल, इसिका सिंह, शिवांशु यादव, सुभ प्रताप सिंह, अश्वनी चन्द्रा, अध्ययन सिंह, नमुददीन सिददीकी आदि निर्णायको द्वारा प्रतियोगिता करायी गयी। प्रतियोगिता के दौरान अत्याधिक गणमान्य लोग उपस्थित होकर मैच का आन्नद लिया।

दिवाली और छठ यात्रियों को मिली सौगात: रेल मंत्री अश्विनी ने रेलवे के नए नियमों का किया खंडन, कहा- नहीं लगेगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज

Location :