हिंदी
जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु जी’ ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में महराजगंज की भूमिका मजबूत होनी चाहिए।
प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा
महराजगंज: जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट को विस्तार से सुना और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ाने में महराजगंज की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए प्रत्येक अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं और कार्यों में नवाचार को बढ़ावा दें। उन्होंने निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं में तकनीक, पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
लाभार्थियों को समय पर सुविधा दिलाने के निर्देश
मंत्री दयालु ने पीएम सूर्यघर योजना का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी बड़ा साधन है। उन्होंने इस योजना का व्यापक प्रचार–प्रसार करने, अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने और लाभार्थियों को समय पर सुविधा दिलाने के निर्देश दिए।
योजना को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश
विद्युत विभाग की समीक्षा में मंत्री जी ने प्रत्येक गांव और मजरे तक सुचारु बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही विद्युत बिल राहत योजना को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार द्वारा मूल बिजली बिल में छूट दी जा रही है, इसलिए इसका लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुँचे।
गोरखपुर में जमीन फर्जीवाड़ा बेनकाब, चिलुआताल पुलिस ने 15,000 का इनामिया दबोचा
प्रशासन को पूर्ण सहयोग
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के लिए वृहद प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और संबंधित अधिकारियों द्वारा उसमें प्रतिभाग सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जनपद के मेहनती और नवाचारी उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन को पूर्ण सहयोग देना चाहिए।
रोजगार की प्रचुर संभावनाओं का उल्लेख
उन्होंने पर्यटन, कृषि और एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में रोजगार की प्रचुर संभावनाओं का उल्लेख करते हुए सभी विभागों को विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।बैठक में सबसे पहले पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई, जिस पर मंत्री जी ने संतोष व्यक्त किया तथा अधिकारियों को पूर्ण समर्पण के साथ योजनाओं को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया।
गोरखपुर: हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी गिरफ्तार, आपराधिक इतिहास का खुलासा
बैठक से पूर्व जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री जी का स्वागत किया। अंत में डीएम ने मंत्री जी के मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी निर्देशों का शत–प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, डीएफओ निरंजन सुर्वे, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एडीएम (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।