गोरखपुर में भीषण ठंड: डीएम ने लिया बड़ा फैसला, स्कूलों की छुट्टी जारी

गोरखपुर में भीषण ठंड और शीतलहर के चलते जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया। प्रशासन ने अभिभावकों से बच्चों को ठंड से बचाने और घर में सुरक्षित रखने की अपील की है।

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर में इस समय भीषण ठंड और शीतलहर ने लोगों की जिंदगी पूरी तरह प्रभावित कर दी है। सुबह-शाम घना कोहरा, तेज ठंडी हवाओं और लगातार गिरते तापमान के चलते खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अहम और बड़ा फैसला लिया है। डीएम ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया।

बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता

जिलाधिकारी के आदेश में साफ किया गया है कि यह बंदी सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्डों से जुड़े स्कूलों पर लागू होगी। किसी भी विद्यालय को इससे छूट नहीं दी गई है। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया है कि आदेश का पूरी तरह पालन करें। यदि किसी स्कूल द्वारा इसे अनदेखा किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था।

गोरखपुर: खजनी की प्रांजलि ने जन्मदिन को बनाया सेवा का पर्व, दिव्यांगों को बांटी गर्म शॉल

शीतलहर से बढ़ी स्वास्थ्य जोखिम

पिछले कुछ दिनों से गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। न्यूनतम तापमान में गिरावट और तेज हवाओं के कारण हालात गंभीर बन गए हैं। स्थानीय अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया था।

एक्शन में गोरखपुर पुलिस: विशाल यादव समेत पांच पर लगाया गैंगस्टर, टूटा नेटवर्क

अभिभावकों को प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें। गर्म कपड़े पहनाना, पौष्टिक और गर्म भोजन देना और मौसम से जुड़े सभी सावधानी उपाय अपनाना जरूरी है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि मौसम की स्थिति लगातार मॉनिटर की जा रही है और यदि ठंड का प्रकोप बना रहता है तो आगे भी नए निर्देश जारी किए जाएंगे।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 29 December 2025, 3:17 AM IST