एक्शन में गोरखपुर पुलिस: विशाल यादव समेत पांच पर लगाया गैंगस्टर, टूटा नेटवर्क

गोरखपुर में लूट, चोरी और नकबजनी में शामिल पांच शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह का सरगना विशाल यादव उर्फ छोटू बताया गया है। जिसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

Gorakhpur: शहर और ग्रामीण इलाकों में दहशत फैलाने वाले अपराधियों पर आखिरकार पुलिस का शिकंजा कस ही गया। लंबे समय से लूट, छिनैती, चोरी और नकबजनी जैसी वारदातों से लोगों की नींद उड़ाने वाला एक संगठित गिरोह अब कानून के घेरे में है। थाना बेलीपार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  गिरोह के पांच सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई के बाद अपराध की दुनिया में खलबली मच गई है।

वरिष्ठ अफसरों की रणनीति लाई रंग

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर की गई। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेलीपार ने गिरोह की पूरी कुंडली खंगालकर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह गोरखपुर के साथ-साथ आसपास के जनपदों में भी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। जिससे आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था।

विशाल यादव उर्फ छोटू था गिरोह का मास्टरमाइंड

पुलिस जांच में सामने आया कि इस गिरोह का सरगना विशाल यादव उर्फ छोटू है। थाना रामगढ़ताल क्षेत्र के मंझरिया बड़गो का निवासी है। विशाल यादव के खिलाफ लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित 13 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध रह चुका है लेकिन बाहर आते ही दोबारा अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था।

साथी भी किसी से कम नहीं

गिरोह के अन्य सदस्यों में भीम साहनी निवासी अतायर थाना गगहा, नूर आलम उर्फ नूरे आलम निवासी दोहरीघाट मऊ, अभिषेक सोनकर निवासी चिल्लूपार बड़हलगंज और सुजीत पासवान उर्फ सिद्धार्थ उर्फ धुनधुन निवासी रामपुर थाना एम्स शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी, नकबजनी, लूट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

शातिर तरीके से देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह बेहद सुनियोजित तरीके से काम करता था। वारदात के बाद तुरंत जगह बदल लेना इनकी पहचान थी। जिससे लंबे समय तक ये पुलिस की पकड़ से बाहर रहे। लेकिन लगातार निगरानी और पुख्ता सबूतों के आधार पर अब गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। जिससे इनके पूरे नेटवर्क पर असर पड़ेगा।

अपराधियों के लिए साफ संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि संगठित अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 29 December 2025, 1:53 AM IST