

कन्नौज के लुंजीपुर गांव में पारिवारिक विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। दो लोग घायल हुए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
कन्नौज में पारिवारिक विवाद
Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। बता दें कि ठठिया थाना क्षेत्र के लुंजीपुर गांव में एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक ही परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे के बाल पकड़कर घसीटते और लात-घूंसों से हमला करते दिख रहे हैं।
ग्रामीणों ने शांत कराई लड़ाई
बताया जा रहा है कि पारिवारिक मुद्दों को लेकर शुरू हुई बहस ने हिंसक रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया। लेकिन तब तक दो लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।
जांच में जुटी पुलिस
घायलों को तत्काल कन्नौज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है।
अन्य मामला
मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के नगला नया गांव में रहने वाली सुनीता पत्नी पिंटू के साथ हुए मारपीट की घटना ने स्थानीय प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। सुनीता ने अपने साथ हुई हिंसा की शिकायत लेकर अपने पति के साथ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने 14 जुलाई 2025 की दोपहर का जिक्र करते हुए बताया कि वह शाम 3 बजे अपने घर में अकेली थी, तभी पड़ोस की चार महिलाएं नेहा, अनामिका, कीर्ति और प्रीति उसके घर के बाहर आकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगीं। जब सुनीता ने विरोध किया तो वही विरोध उसके लिए खतरे का सबब बन गया। सुनीता के अनुसार, गाली-गलौज का विरोध करते ही चारों महिलाओं ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने सुनीता का गला दबाया, जिससे उसकी जान भी जा सकती थी।