Sonbhadra: ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, झूठ बोलकर ‘रेफर’ कर रहे थे डॉक्टर, परिजनों ने मचाया तांडव

सोनभद्र के एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और मौत छिपाने का आरोप लगाया। हंगामे के बीच अस्पताल में तोड़फोड़ हुई और पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया।

Updated : 16 July 2025, 9:50 AM IST
google-preferred

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कस्बे में उस समय बवाल मच गया जब एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई। मौत की खबर छिपाने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। मामला रॉबर्ट्सगंज स्थित पंचशील अस्पताल का है, जहां मिर्जापुर जिले के मढ़िहान निवासी इंदु (34 वर्ष) ट्यूमर का ऑपरेशन कराने आई थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इंदु मंगलवार सुबह 10 बजे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं। बताया जा रहा है कि उनका ऑपरेशन दोपहर करीब 4 बजे शुरू हुआ। लेकिन ऑपरेशन के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर डॉक्टरों ने परिजनों को यह कहकर बाहर बैठाए रखा कि मरीज की स्थिति नाजुक है और उन्हें बाहर के बड़े अस्पताल में रेफर करना पड़ेगा।

डॉक्टरों पर मौत छिपाने का आरोप

परिजनों को जब यह शक हुआ कि उन्हें गुमराह किया जा रहा है, तो उन्होंने जबरन अस्पताल के अंदर जाने की कोशिश की। काफी कहासुनी के बाद जब परिजन अंदर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए- महिला की पहले ही मौत हो चुकी थी।

 Sonbhadra Hospital Incident

झूठ बोलकर ‘रेफर’ कर रहे थे डॉक्टर

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने जानबूझकर मौत की जानकारी नहीं दी और रेफर करने की बात कहकर उन्हें धोखे में रखा। उनकी मानें तो डॉक्टर मौत को छिपाकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे।

गुस्से में परिजनों ने मचाया तांडव

जैसे ही महिला की मौत की पुष्टि हुई, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जबरदस्त तोड़फोड़ शुरू कर दी। अस्पताल के काउंटर, खिड़कियां, फर्नीचर और मेडिकल इक्विपमेंट्स को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हंगामे के दौरान डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन के लोग मौके से फरार हो गए।

स्थिति बेकाबू होती देख अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एएसपी, सीओ सिटी, सीओ सदर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रण में लिया।

परिजनों की मांग- मिले न्याय

परिजनों का कहना है कि यह सीधे-सीधे चिकित्सकीय लापरवाही और हत्या का मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना पूरी जानकारी दिए, महिला को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और किसी विशेषज्ञ की मौजूदगी के बिना सर्जरी की गई।

गांव के लोगों और मृतका के रिश्तेदारों ने मांग की है कि डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

प्रशासन सख्त, जांच के आदेश

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने पंचशील अस्पताल के खिलाफ लापरवाही और धोखाधड़ी के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रबंधन से दस्तावेज और सर्जरी से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड मांगा गया है।

पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्राथमिक जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इलाके में तनाव के मद्देनजर अस्पताल परिसर और उसके आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 16 July 2025, 9:50 AM IST

Advertisement
Advertisement