

उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने दो पीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई और अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें प्रवीण सिंह चौहान और पूनम मिश्रा शामिल हैं।
Symbolic Photo
Lucknow: उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। प्रवीण सिंह चौहान और पूनम मिश्रा को अहम जिम्मेदारी दी गई है। इसका आदेश उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन प्रशांत कुमार ने इसका आदेश जारी किया है। इस आदेश की कॉपी उत्तर प्रदेश प्रमुख गृह सचिव, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) और उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्यूटर केंद्र उप निदेशक को भी भेजी गई है।
बड़ी खबर: यूपी में इन 13 PCS अफसरों के तबादले, तीन जिलों के ADM हटे, देखें पूरी लिस्ट
प्रवीण सिंह चौहान को क्या जिम्मेदारी मिली?
आदेश के मुताबिक प्रवीण सिंह चौहान इस समय कुंभ मेले के अपर पुलिस अधीक्षक और प्रयागराज में 42वीं वाहिनी के उप सेनानायक के पद पर तैनात थे। अब उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। प्रवीण सिंह चौहान को बागपत जिले में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
यूपी में चार वरिष्ठ IPS अफसरों के तबादले, झांसी के आईजी बदले गए, यहां देखें पूरी लिस्ट
पूनम मिश्रा को कहां भेजा?
प्रवीण सिंह चौहान के अलावा पीपीएस अफसर पूनम मिश्रा का भी ट्रांसफर हुआ है। उनको गौतमबुद्ध नगर में एसीपी बनाकर भेजा है। इससे पहले वह गाजियाबाद में एसीपी के पद पर ही तैनात थीं। दोनों अफसरों को आदेश दिया गया है कि अपनी ड्यूटी को बेहतर तरीके से करें।