चंदौली एसपी ने देर रात किया चकिया तिराहे का निरीक्षण, यातायात व्यवस्था के दिए निर्देश

चंदौली में सावन माह को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने चकिया तिराहे का निरीक्षण किया। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, रूट डायवर्जन और सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए गए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 July 2025, 2:35 PM IST
google-preferred

Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मुगलसराय चकिया पर सावन माह को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने रात 12 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के चकिया तिराहे का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार एसपी ने कांवरियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैरिकेडिंग लगाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने पर जोर दिया।

भारी वाहनों के प्रवेश में लगाई रोक
बता दें कि पुलिस ने इस दौरान मार्केट क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था भी की गई है। केवल छोटे वाहनों को ही मार्केट में जाने की अनुमति दी है।

पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन करने के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग अभियान भी चलाया। वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए। दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी की मनाही की गई है।

एसपी का स्पष्ट संदेश
इस दौरान सीओ कृष्ण मुरारी, मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह, अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा और रेलवे चौकी प्रभारी अजय यादव सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। एसपी ने स्पष्ट किया कि कांवड़ियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कांवड़ियों की सुरक्षा
उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिनमें निम्न बिंदु प्रमुख हैं:

1. रूट डायवर्जन: कांवड़ मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को रोका जा सके।

2. 24×7 पुलिस गश्त और निगरानी: संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है और जगह-जगह पीएसी व ट्रैफिक पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

3. सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी: प्रमुख कांवड़ मार्गों और शिव मंदिरों के आसपास सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

4. मेडिकल और रेस्क्यू टीमें: कांवड़ियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था, एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं।

5. विशेष शिविर और विश्राम स्थल: कांवड़ियों के ठहरने और भोजन के लिए सरकारी और सामाजिक संगठनों की मदद से शिविर लगाए गए हैं।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 12 July 2025, 2:35 PM IST