हिंदी
यूपी के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिन-दहाड़े डेयरी व्यवसायी से लूटपाट कर बदमाश फरार हो गए। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
घटना की जानकारी देते हुए कृष्ण मुरारी शर्मा, सीओ
चंदौली: जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगलचक इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बैंक से कैश लेकर घर लौट रहे डेयरी व्यवसायी से दो लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों ने असलहे की मुठिया से वार कर व्यवसायी को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुगलचक निवासी एक डेयरी संचालक स्थानीय बैंक शाखा से दो लाख रुपये की नकदी निकालकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने असलहे की मुठिया से उनके सिर पर वार किया और रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घायल अवस्था में व्यवसायी को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही, क्षेत्राधिकारी (सीओ) पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा और एएसपी अनंत शेखर भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, जिससे लुटेरों की पहचान और उनकी भागदौड़ का रास्ता पता लगाया जा सके।
घटना स्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम
सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मारपीट और लूट का प्रतीत हो रहा है। घायल व्यवसायी के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और पुलिस की एक विशेष टीम मामले की तफ्तीश में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मुगलचक जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उधर, पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से सुराग जुटाने में जुट गई है।
फिलहाल घायल व्यवसायी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।