Accident in Chandauli: चकिया में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित डंपर की टक्कर से चालक की मौत

यूपी के चंदौली जनपद से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां अनियंत्रित डंपर की जबरदस्त टक्कर में चालक की मौत हो गई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 1 June 2025, 12:26 PM IST
google-preferred

चंदौली: जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र में आज रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पुराने नीम के पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि न सिर्फ डंपर के परखच्चे उड़ गए, बल्कि नीम का पेड़ भी जड़ से उखड़कर सड़क पर गिर गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान सोनभद्र जिले के थाना चोपन निवासी मान सिंह गोड़ (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है। मान सिंह चकिया क्षेत्र में गिट्टी गिराने के बाद वापस सोनभद्र लौट रहे थे। जैसे ही उनका डंपर चकिया-लतीबशाह मार्ग पर पहुंचा, वाहन अचानक असंतुलित हो गया और नीम के पेड़ से टकरा गया। बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी अधिक थी, जिससे चालक को नियंत्रण खोने का मौका तक नहीं मिला।

चकिया-लतीबशाह मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही चकिया कोतवाली की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज कई मीटर दूर तक सुनाई दी और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

Accident in Chandauli:

वन विभाग ने JCB से उखड़ा हुआ पेड़ हटाया

सड़क पर गिरे भारी नीम के पेड़ के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ। वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने भारी मशीनों की मदद से सड़क से पेड़ को हटाया। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद रास्ता साफ हो सका और यातायात सामान्य हुआ।

सड़क हादसे में डंपर चालक की मौके मौत

चकिया पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। डंपर के नंबर और मालिक की जानकारी खंगाली जा रही है ताकि आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा सके।

Accident in Chandauli

पेड़ से टकराया हुआ डंपर ट्रक

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मार्ग पर वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने के लिए सख्ती बरती जाए, क्योंकि यह रास्ता संकरा और घुमावदार है। साथ ही, सड़क किनारे पुराने और झुके हुए पेड़ों का निरीक्षण कर जरूरी कटान करने की भी मांग की गई है।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन गहरे सदमे में हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में पूरी पारदर्शिता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 1 June 2025, 12:26 PM IST

Advertisement
Advertisement