

चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपी चलती ट्रेनों में यात्रियों से कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते थे, लाखों का माल बरामद हुआ है।
Chandauli: डीडीयू जीआरपी ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोरों में बंगाल निवासी फौजदार समेत चंदौली के दो आरोपी शामिल हैं। यह गिरोह चलती ट्रेन में आउटर के पास यात्रियों से सोने की चेन, मोबाइल और नगदी लूटकर फरार हो जाता था।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल फौजदार के खिलाफ वाराणसी और डीडीयू जीआरपी थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरोह बेगमपुरा ट्रेन में 50 लाख की बड़ी चोरी में वांछित था। पुलिस ने इनके पास से करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, मोबाइल और नगदी बरामद की है।
इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में डीडीयू जंक्शन के जीटीआर ब्रिज, प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 से गिरफ्तारी हुई। चोर चोरी का सामान बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। जीआरपी टीम को इस कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है।