

असम की लड़की से प्रेम विवाह करने वाले युवक ने तलाक के बाद गुजरात में बेटे संग जान दे दी। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है, पुलिस आत्महत्या और साजिश दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
रोते बिलखते परिजन
Chandauli: प्रेम विवाह की असफलता ने एक पिता को ऐसा तोड़ दिया कि उसने अपने मासूम बेटे के साथ मौत को गले लगा लिया। यह हृदय विदारक घटना गुजरात में सामने आई, जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई सट्टी न्यू महाल निवासी 30 वर्षीय युवक अंकुर गुप्ता और उसके छह वर्षीय बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं मृतक के परिजनों ने इस पूरे मामले में हत्या की आशंका जताई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अंकुर गुप्ता ने लगभग आठ वर्ष पूर्व असम की रहने वाली सन्नी कुमारी से प्रेम विवाह किया था। उस समय सन्नी मुगलसराय रेल मंडल के तत्कालीन डीआरएम आवास पर घरेलू सहायिका के तौर पर कार्यरत थी। शादी के बाद दोनों को एक पुत्र हुआ। प्रारंभिक वर्षों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन समय के साथ दोनों के संबंधों में खटास आ गई। आपसी विवाद और अनबन के चलते छह माह पूर्व दोनों का विधिवत तलाक हो गया।
तलाक के बाद अंकुर अपने पिता के साथ गुजरात चला गया, जहां वह एक निजी कंपनी में कार्यरत था। उसका छह वर्षीय बेटा भी उसी के साथ रह रहा था, जबकि पूर्व पत्नी सन्नी दिल्ली में रहने लगी थी। सोमवार को अंकुर और उसके बेटे की लाशें फांसी पर लटकती मिलीं। इस घटना ने सभी को हिला दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बुधवार सुबह दोनों के शव उनके पैतृक निवास पर पहुंचा दिए गए।
शव देख परिजनों में मचा कोहराम
घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। शवों को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में साफ तौर पर हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि अंकुर आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता था, वह मानसिक रूप से मजबूत था और अपने बेटे से बेहद प्यार करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है, जिसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।
गुजरात पुलिस ने फिलहाल मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मामले को और संदेहास्पद माना जा रहा है। घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों की मौत आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और साजिश है।
स्थानीय पुलिस भी गुजरात पुलिस से संपर्क में है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही वास्तविक तथ्य सामने आ सकेंगे। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।