चंदौली से बड़ी खबर: ‘भौकाल गैंग’ का भंडाफोड़, तीन युवक हथियारों संग गिरफ्तार; पढ़ें पूरा मामला

चंदौली जनपद के बलुआ पुलिस ने तीरगांवा गंगा पुल के पास चेकिंग के दौरान तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ दबोचा। युवकों के पास से पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए।

Updated : 2 October 2025, 5:50 PM IST
google-preferred

Chandauli: जिले की बलुआ पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने असलहे के शौकीन तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से एक पिस्टल, दो देसी तमंचा, चार जिंदा कारतूस और दो ब्लैंक कारतूस बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि ये युवक सिर्फ भौकाल बनाने और शौकिया तौर पर हथियार अपने पास रखते थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर साबित हो गया है कि असलहे की अवैध खरीद-फरोख्त और शौकिया हथियार रखने वालों पर अब सख्त नजर रखी जा रही है।

गिरफ्तारी तीरगांवा गंगा पुल के पास

बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत तीरगांवा गंगा पुल के समीप पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को संदिग्ध हालत में रोका। तलाशी के दौरान जब पुलिस को उनके पास से अवैध असलहा बरामद हुए तो सभी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया कि वे ये असलहे किसी आपराधिक वारदात के लिए नहीं, बल्कि शौकिया तौर पर और सोशल मीडिया पर रौब गांठने के मकसद से रखते थे।

असलहे की सप्लाई बिहार से

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार किए गए युवकों ने बताया कि उन्हें ये असलहे बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती इलाके के एक युवक ने उपलब्ध कराए थे। अब पुलिस की एक टीम बिहार जाकर उस युवक की तलाश कर रही है जिससे असलहा सप्लाई हुआ। यह मामला सिर्फ शौक तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इससे एक अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क की ओर भी इशारा मिल रहा है।

तीनों आरोपी बलुआ क्षेत्र के निवासी

गिरफ्तार किए गए युवक बलुआ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और वे स्थानीय स्तर पर बेरोजगार हैं। ये युवक सोशल मीडिया पर रील्स बनाने, हथियारों के साथ फोटो खींचने और दोस्तों के बीच ‘भौकाल’ जमाने के लिए असलहा रखते थे। हालांकि पुलिस इस मामले को सिर्फ शौकिया न मानते हुए गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि अगर इनके संबंध किसी आपराधिक गिरोह से हों तो उन्हें भी बेनकाब किया जा सके।

Chandauli News: एक साथ सात बच्चों के लापता होने से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया बरामद

पुलिस की सतर्कता से टली संभावित घटना

बलुआ पुलिस की सतर्कता और समय रहते की गई कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई। अगर ये हथियार किसी गलत मकसद के लिए इस्तेमाल हो जाते तो जिले की कानून-व्यवस्था को चुनौती मिल सकती थी। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई के लिए बलुआ थानाध्यक्ष और उनकी टीम को शाबाशी दी है।

Chandauli Accident: पिकअप और बाइक की भीषण टक्कर से चार लोग घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

एसपी ने दिए सख्त निर्देश

चंदौली के पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। असलहों की अवैध बिक्री, आपूर्ति और उपयोग पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही बिहार से लगते सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग बढ़ा दी गई है।

 

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 2 October 2025, 5:50 PM IST