बुलंदशहर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 24 घंटे में 43 चोरी के वाहन बरामद; मचा हड़कंप

बुलंदशहर पुलिस ने मेरठ ज़ोन के एडीजी और डीआईजी के निर्देश पर 24 घंटे का विशेष अभियान चलाकर 43 चोरी और गुमशुदा वाहन बरामद किए। बरामद वाहनों की कीमत 52 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है। यह कार्रवाई जिले के सभी थानों की टीमों द्वारा मिलकर की गई।

Updated : 10 October 2025, 4:52 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान चोरी और गुमशुदा वाहनों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। जनपदीय पुलिस ने 24 घंटे के भीतर जिलेभर से चोरी और गुमशुदा कुल 43 वाहनों को बरामद किया है, जिनकी अनुमानित कीमत 52 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

यह अभियान एडीजी और डीआईजी मेरठ जोन के आदेश पर, एसएसपी बुलंदशहर की निगरानी में चलाया गया। इस विशेष ऑपरेशन में जिले के सभी थानों की पुलिस टीमों ने समन्वित रूप से भागीदारी निभाई और एक संगठित रणनीति के तहत यह कार्रवाई की गई।

गुप्त सूचनाओं और तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल

पुलिस ने इस अभियान में गुप्त सूचनाओं के अलावा, सीसीटीवी फुटेज, गाड़ी नंबर ट्रैकिंग, और लोकेशन ट्रेसिंग जैसे तकनीकी संसाधनों का भी बखूबी इस्तेमाल किया। इसके साथ ही, पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगालकर कुछ संदिग्धों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई।

Bulandshahr Crime: दिनदहाड़े सड़क पर चाकू से हमला, जब सामने आया हमलावर का रिश्ता, सब रह गए दंग

एसएसपी ने बताया कि, हमारे पास इनपुट था कि जिले में कुछ ऐसे गैंग सक्रिय हैं जो गाड़ियों की चोरी करके उन्हें दूसरे जिलों या राज्यों में बेचने की फिराक में रहते हैं। अभियान का उद्देश्य इन्हीं गिरोहों पर शिकंजा कसना और गुमशुदा वाहनों को उनके असली मालिकों तक पहुंचाना था।

बरामद वाहनों में बाइक, कार, ट्रैक्टर भी शामिल

बरामद किए गए वाहनों में दोपहिया वाहन (बाइक), चारपहिया वाहन (कारें), और ट्रैक्टर जैसे कृषि उपयोगी वाहन भी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ वाहन ऐसे भी थे जिनके चोरी होने की रिपोर्ट कई महीने पहले दर्ज कराई गई थी, जबकि कुछ वाहनों की शिकायत हाल ही में की गई थी।

इस अभियान को सफल बनाने में जिले के सभी पुलिस थानों की टीमों ने एक साथ काम किया। हर थाने को अपने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करने और चोरी के वाहनों की तलाश में जुटने के निर्देश दिए गए थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'अभियान की खास बात यह रही कि इसमें केवल एक विशेष थाना ही नहीं, बल्कि सभी थानों की सहभागिता रही। यह टीमवर्क का एक बेहतरीन उदाहरण है, जिसकी वजह से हम इतने कम समय में बड़ी संख्या में वाहनों की बरामदगी कर पाए।'

वाहन मालिकों को जल्द सौंपे जाएंगे वाहन

पुलिस का कहना है कि वाहनों की पहचान और वैध दस्तावेजों के सत्यापन के बाद, उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया जाएगा। इसके लिए एक विशेष कैंप का आयोजन भी किया जाएगा, जहां वाहन मालिक अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपने वाहन को पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

Bulandshahr: जाति स्टीकर, काली फिल्म वाली गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई, पुलिस ने उठाया ये कदम

आने वाले समय में और सख्त कार्रवाई की तैयारी

पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में ऐसे और भी अभियान चलाए जाएंगे। एसएसपी ने कहा कि 'हमारा उद्देश्य सिर्फ चोरी के मामलों को सुलझाना नहीं, बल्कि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोकना भी है। इसके लिए लगातार निगरानी और खुफिया तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है।'

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 10 October 2025, 4:52 PM IST