बुलंदशहर में गैंगस्टर पर बड़ी कार्रवाई: हिस्ट्रीशीटर की 42 लाख की संपत्ति कुर्क, प्रशासन ने भेजा कड़ा संदेश

गुलावठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 51 मुकदमों में वांछित हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ चूमड़ा की 42 लाख की संपत्ति कुर्क कर दी। जिलाधिकारी के आदेश पर सीओ सिकंदराबाद और तहसीलदार की टीम ने यह कार्रवाई की। साजिद पर आरोप है कि उसने लूट और चोरी के जरिए यह संपत्ति अर्जित की थी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 December 2025, 1:00 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: बुलंदशहर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस प्रशासन ने लंबे समय से अपराध दुनिया में सक्रिय हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ चूमड़ा पर बड़ी कार्रवाई की हैगुलावठी थाना क्षेत्र के निवासी साजिद पर कुल 51 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, अवैध कब्जा, धमकी और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीते कई वर्षों से पुलिस की निगाह में रहने वाला यह हिस्ट्रीशीटर लगातार वारदातों को अंजाम देता रहा, जिससे स्थानीय लोग भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर थे

डीएम ने कार्रवाई का दिया आदेश

जिलाधिकारी के आदेश पर सीओ सिकंदराबाद और तहसीलदार की संयुक्त टीम ने गुलावठी थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की और साजिद के मकान को कुर्क कर लियाप्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह मकान साजिद ने अवैध रूप से अर्जित धन से बनाया था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 42 लाख रुपये हैकार्रवाई के दौरान पुलिस बल को तैनात किया गया और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई

अनाज से लेकर बच्चों की किताबों तक सबकुछ खाक! धानी में आधी रात आग ने मचाया तांडव; परिवार हुआ बेघर

लंबे समय से अपराध जगत में था सक्रिय

पुलिस सूत्रों के अनुसार, साजिद लंबे समय से अपराध जगत में सक्रिय था और अपने गिरोह के साथ जिले में कई घटनाओं को अंजाम देता रहास्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से शिकायत कर कठोर कार्रवाई की मांग की थीपुलिस की कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की और इसे सही समय पर उठाया गया कदम बताया

प्रशासन ने खाली कराया घर

कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम ने घर को खाली कर सभी आवश्यक दस्तावेज कब्जे में लिएमकान के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया और संपत्ति को सरकारी अभिरक्षा में ले लिया गयाजिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अपराध से अर्जित किसी भी संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी

मैनपुरी में जहरखुरानी का मामला: सड़क किनारे बेसुध मिला युवक, मुंह से झाग निकलते देख हड़कंप

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत भर हैजिन अपराधियों ने अवैध तरीके से संपत्ति जुटाई है, उनकी भी सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगीपुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने और निगरानी को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 6 December 2025, 1:00 PM IST