हिंदी
बुलंदशहर में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी बेहद कम होने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है, जबकि ठंड और कोहरे का सितम लगातार जारी है।
बुलंदशहर में कोहरे का कहर
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद समेत पूरा एनसीआर क्षेत्र इन दिनों घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। लगातार पड़ रहे कोहरे और सर्द हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह के समय हालात ऐसे रहे कि कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित वस्तुएं तक साफ नजर नहीं आ रही थीं।
घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। हाईवे से लेकर ग्रामीण सड़कों तक वाहन बेहद धीमी गति से चलते दिखाई दिए। हालात यह रहे कि वाहन चालकों को दिन के उजाले में भी अपने वाहनों की हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा।
बुलंदशहर की सड़कों पर उतर आए वकील, High Court बेंच की मांग को लेकर कलक्ट्रेट को घेरा; निकाला जुलूस
कोहरे के कारण विजिबिलिटी सामान्य से काफी कम हो गई है। कई इलाकों में दृश्यता 20 से 30 मीटर तक सिमट गई, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। खासकर सुबह और देर रात सफर करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र से सामने आई तस्वीरों में घने कोहरे का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है। सड़कें, खेत और इमारतें कोहरे में पूरी तरह ढकी नजर आईं। वाहन चालकों को अंदाजे से आगे बढ़ना पड़ रहा है, जिससे जोखिम और बढ़ गया है।
कोहरे के साथ-साथ सर्दी का सितम भी लगातार जारी है। तापमान में गिरावट के कारण लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं। सुबह के समय बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर आवाजाही कम नजर आई।
घना कोहरा
घने कोहरे का असर बच्चों और नौकरीपेशा लोगों पर भी पड़ा है। स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड और धुंध के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं दफ्तर जाने वाले लोग देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचे।
प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है। घने कोहरे के दौरान कम गति से वाहन चलाने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और हेडलाइट व फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
चलती कार बनी आग का गोला: बुलंदशहर में बड़ा हादसा टला, सड़क पर मचा हड़कंप
मौसम के हालात को देखते हुए आने वाले कुछ दिनों तक कोहरे और ठंड से राहत मिलने की संभावना कम जताई जा रही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी जा रही है।