Murder in Fatehpur: फतेहपुर में किसान की नृशंस हत्या, ये सारी चीजें बरामद; क्षेत्र में हड़कंप

फतेहपुर के असोथर में 80 वर्षीय बुजुर्ग किसान मोहम्मद सत्तार की ट्यूबवेल पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बदमाश मोबाइल और मोपेड लूटकर फरार हो गए। घटना स्थल के पास ट्रकों की आवाजाही होने के बावजूद वारदात हुई। पुलिस जांच में जुटी है, चार टीमें गठित की गईं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 September 2025, 2:13 PM IST
google-preferred

Fatehpur, Asauthar (Narasingh Maurya): फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के जरौली रोड स्थित ट्यूबवेल पर सोमवार की रात बदमाशों ने 80 वर्षीय बुजुर्ग किसान मोहम्मद सत्तार कुरैशी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी उनकी टीवीएस मोपेड और वीवो मोबाइल लूट कर फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

खेत की रखवाली करने गए थे बुजुर्ग

मृतक के बेटे मुन्नवर ने बताया कि उनके पिता रोजाना की तरह सोमवार रात 9 बजे खाना खाकर ट्यूबवेल पर खेतों की रखवाली करने गए थे। सुबह करीब 7 बजे जब उनका नाती आसिफ वहां पहुंचा, तो उसने सत्तार को ट्रांसफार्मर के नीचे खून से लथपथ, क्षत-विक्षत हालत में मृत पाया। शव के पास खून से सने धान के पौधे और चोटों के गहरे निशान थे। बताया गया कि उनके हाथ तोड़ दिए गए थे और सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था।

Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस का बड़ा एक्शन; चार वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जेब में रखते थे नकदी, कमरे को नहीं करते थे बंद

परिजनों ने बताया कि सत्तार अपने बनियान की जेब में नकदी रखते थे, जिससे वह खेती और अपने व्यक्तिगत खर्च का प्रबंधन करते थे। वह अक्सर ट्यूबवेल के कमरे को ताला नहीं लगाते थे। बदमाशों ने इसका फायदा उठाते हुए लूट के बाद हत्या को अंजाम दिया।

चार भाइयों में सबसे छोटे थे सत्तार

मृतक सत्तार चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके दो बड़े भाई पहले ही निधन हो चुके हैं। उनकी पत्नी जैतून निशा का देहांत वर्ष 2012 में हो चुका है। उनके पांच बेटों में से एक मुन्ना की भी दो वर्ष पूर्व बीमारी से मृत्यु हो गई थी। उनके पास लगभग 40 बीघे कृषि भूमि है और वे सक्रिय रूप से खेती में लगे हुए थे।

जांच पड़ताल करती हुई पुलिस

Fatehpur News: फतेहपुर में हुआ वार्षिक दंगल का आयोजन, विजेता को मिला चांदी का गदा

लगातार ट्रक आवाजाही के बावजूद हुई वारदात

घटना स्थल से मात्र 300 मीटर की दूरी पर मौरंग-बालू का बड़ा डंप है, जहां दिन-रात सैकड़ों ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आवाजाही होती है। इसके बावजूद बदमाशों का इतना बड़ा दुस्साहस पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों में रोष है और वे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

घटना स्थल की फोटो

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, अपर एसपी महेंद्र पाल सिंह, सीओ थरियांव वीर सिंह, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने खेत से खून के धब्बे और अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस टीम कस्बे के मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

फतेहपुर में दर्ज हुई रिपोर्ट में बड़ी गड़बड़ी, पीड़िता ने पुलिस पर लगाया ये बड़ा आरोप

पुलिस ने जांच तेज की, चार टीमें गठित

थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि हत्या किसी नुकीले औजार से की गई है और लूट की भी पुष्टि हुई है। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए चार अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। यह घटना न केवल स्थानीय पुलिस की गश्त पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में बुजुर्ग किसानों की सुरक्षा पर भी चिंता बढ़ा रही है। क्षेत्रवासी अब न्याय और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Location :