सोनभद्र के जंगल में अज्ञात महिला का शव मिला, सिर पर चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी

सोनभद्र के हाथीनाला इलाके के जंगल में 26-27 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।

Updated : 25 September 2025, 1:42 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के थाना हाथीनाला क्षेत्र के खोखा इलाके के जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। शव को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए दुद्धी स्थित मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।

हत्या या आत्महत्या?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक महिला की उम्र लगभग 26-27 वर्ष के बीच बताई जा रही है। महिला ने सफेद रंग की समीज सलवार पहनी हुई थी, गले में मंगलसूत्र और पैर में बिछिया भी नजर आई। साथ ही उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जो इस घटना को संदिग्ध बना रहे हैं।

Sonbhadra News

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

थाना प्रभारी ने बताया कि शव मिलने की सूचना बुधवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस को प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि महिला की मौत संभवतः किसी दुर्घटना या हिंसात्मक कारणों से हुई है, लेकिन सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।

आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही पुलिस

इलाके के ग्रामीण भी इस घटना से सकते में हैं। कई लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ दिनों से महिला की कोई खबर नहीं थी। अब जब महिला का शव मिला है तो सभी में डर का माहौल है। पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है और महिला की पहचान के लिए आसपास के गांवों में पूछताछ भी की जा रही है।

Sonbhadra: रिहंद बांध पांचवीं बार ओवरफ्लो, एहतियातन खोला गया एक और फाटक, जलस्तर 870.4 फीट के पार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव की शिनाख्त और घटना की सच्चाई तक पहुंचना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी महिला की पहचान कर सके तो पुलिस से संपर्क करे ताकि मामले को जल्द सुलझाया जा सके।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शंका होने पर तुरंत सूचना दें और जांच में सहयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस इस घटना को लेकर हर पहलू पर काम कर रही है और जल्द ही आरोपी या कारणों का पता लगाया जाएगा।

Sonbhadra Shocking News: जन्म के तुरंत बाद नवजात बच्चे के साथ मां ने ये क्या किया, मानवता हुई शर्मसार

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 25 September 2025, 1:42 PM IST